
Anupam Rasayan Listing Today: स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी अनुपम रसायन की शेयर बाजार में सुस्त एंट्री हुई है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 553-555 रुपये प्रति शेयर तय किया था. हालांकि बीएसई पर यह 3.5 फीसदी कमजोरी के साथ 534.70 रुपये पर लिस्ट हुआ है. वहीं एनएसई पर 6 फीसदी कमजोर होकर 520 रुपये पर लिस्ट हुआ. यानी अपर प्राइस बैंड से 35 रुपये कमजोर होकर शेयर लिस्ट हुआ. अनुपम रसायन का 760 करोड़ रुपये का आईपीओ 12 मार्च को लॉन्च हुआ था. लिस्टिंग के पहले बाजार के उठापटक के बीच ग्रे मार्केट में शेयर का प्रीमियम कमजोर पड़ा था. हालांकि इश्यू को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था.
44 गुना मिली थीं बोलियां
अनुपम रसायन के आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था. इसे 44 गुना से ज्यादा बोलियां मिली थीं. आईपीओ का साइज 97,01,809 इक्विटी शेयरों का था, जबकि इसे 42,74,80,578 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बॉयर्स के लिए रिजर्व पोर्सन 65.74 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्सन को 97.42 गुना बोलियां मिलीं. रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित कोटा 10.77 गुना भरा था.
फंड का इस्तेमाल कर्ज घटाने में
अनुपम रसायन के आईपीओ को लेकर तैयार दस्तावेज में कहा गया है कि आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल मुख्य तौर पर कर्ज भुगतान में किया जाएगा. अनुपम रसायन ने अपने आईपीओ के लिए एक्सिस कैपिटल, अंबिट प्राइवेट, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और जेएम फाइनेंशियल को इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है. KFintech Private Limited आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है.
अनुपम रसायन ने आईपीओ के लिए लॉट साइज 27 शेयरों का रखा था. यानी कम से कम 27 शेयरों के लिए बोली लगानी थी. अपर प्राइस बैंड 555 रुपये के लिहाज से कम से कम 14,985 रुपये की रकम लगानी जरूरी थी. निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए यानी 194,805 रुपये निवेश कर सकते थे.
कंपनी के बारे में
अनुपम रसायन ने 1984 में कामकाज शुरू किया था. पहले वह पारंपरिक उत्पाद बनाती थी. अब वह स्पेशियलिटी केमिकल बनाती है. गुजरात में अनुपम के 6 मल्टी-पर्पस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं. इनकी कुल कैपेसिटी करीब 23,396 मीट्रिक टन है. कंपनी मुख्य रूप से एग्रोकेमिकल, पर्सनल केयर और फार्मास्युटिकल सेक्टर के लिए उत्पाद बनाती है. वित्त वर्ष 2019-20 में रेवेन्यू में इन सेगमेंट की हिस्सेदारी 95 फीसदी से ज्यादा रही. इसके ग्राहकों में सिंजेंटा एशिया पैसेफिक, सुमीटोमो केमिकल कंपनी और यूपीएल लिमिटेड शामिल हैं.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.