Ambuja Cement Q3 result: अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) ने मंगलवार को दिसंबर 2022 में खत्म तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया. चालू वित्त वर्ष 2022-23 के तीसरी तिमाही में अंबुजा सीमेंट्स का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 13.2 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई. कंपनी ने इस दौरान 487.88 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया. अंबुजा सीमेंट्स ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 430.97 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया था. अंबुजा सीमेंट्स के कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट में इसकी स्टेप-डाउन फर्म एसीसी लिमिटेड का भी फाइनेंशियल परफॉर्मेंस शामिल है, जिसमें इसकी लगभग 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है. स्टैंडअलोन आधार पर अंबुजा सीमेंट्स ने अपने नेट प्रॉफिट में 45.95 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 368.99 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की, जो कि एक साल पहले की तिमाही में 252.81 करोड़ रुपये थी.
ऑपरेशनल रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी
अंबुजा सीमेंट्स ने बताया है कि कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 10.39 प्रतिशत बढ़कर 4,128.52 करोड़ रुपये हो गया. जबकि पिछले की सालाना तिमाही में प्रॉफिट 3,739.92 करोड़ रुपये था. स्टैंडअलोन आधार पर सीमेंट की बिक्री बिक्री 7.2 मीट्रिक टन से 12.33 प्रतिशत बढ़कर 7.7 मिलियन टन (MT) हो गई.
अंबुजा सीमेंट्स ने क्या कहा?
अंबुजा सीमेंट्स के एक आय बयान में कहा है कि इसे ब्लेंडेड सीमेंट में बढ़ोतरी, बेहतर रूट प्लानिंग और इसकी सहायक कंपनी एसीसी के साथ शानदार ऑपरेशनल तालमेल के वजह से प्रॉफिट में बढ़ोतरी हुई है.” बयान में कहा गया है कि ACC के साथ तालमेल के कारण कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन करने में काफी मदद मिली.
Go Digit IPO: गो डिजिट को लगा झटका, SEBI ने नहीं दी IPO की मंजूरी, कंपनी फिर से जमा करेगी दस्तावेज
आगे और बढ़ेगी सीमेंट की मांग
अंबुजा सीमेंट्स के सीईओ अजय कपूर ने कहा कि तिमाही के दौरान मांग में तेजी के कारण सीमेंट क्षेत्र में ज्यादा प्रोडक्शन देखा गया है. कपूर ने कहा, “इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर कैपेक्स पर खासा ध्यान दिए जाने के कारण इंफ्रास्ट्रक्चर गतिविधियों में बढ़ोतरी के कारण हमें आने वाली तिमाहियों में सीमेंट की मांग में और बढ़ोतरी की उम्मीद है.” अंबुजा सीमेंट्स के शेयर मंगलवार को बीएसई पर 383.70 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले बंद से 1.12 प्रतिशत ऊपर था.