AGS Transact Technologies IPO: पेमेंट से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनी एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज (AGS Transact Technologies) के IPO को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. 680 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को इश्यू के आखिरी दिन आठ गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया. इस आईपीओ को 2.87 करोड़ के ऑफर साइज के मुकाबले 22.35 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. इस तरह यह आईपीओ आखिरी दिन में 8.22 गुना सब्सक्राइब हुआ.
RIL Q3 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 41% बढ़ा, तीसरी तिमाही में 18,549 करोड़ रहा शुद्ध लाभ
इतना मिला सब्सक्रिप्शन
कंपनी द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित हिस्से को 3.25 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स की कैटेगरी को 2.82 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल कैटेगरी को 27 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. AGS Transact Technologies ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 204 करोड़ रुपये जुटाए हैं. शेयरों का अलॉटमेंट 27 जनवरी को फाइनल हो सकता है और इसकी लिस्टिंग 1 फरवरी के दिन हो सकती है.
जानें कंपनी के बारे में
- एजीएस ट्रांजैक्ट में इंटीग्रेटेड ओमनी-चैनल पेमेंट सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली देश की दिग्गज कंपनी है.
- एटीएम से जुड़ी सेवाओं से होने वाले रेवेन्यू के हिसाब से यह देश की दूसरी सबसे बड़ी और पेट्रोल पंपों पर पीओएस टर्मिनल्स लगाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है.
- इसका कारोबार न सिर्फ भारत में बल्कि श्रीलंका, कंबोडिया, इंडोनेशिया और फिलीपींस जैसे एशियाई देशों में भी फैला हुआ है.
- यह कंपनी मुख्य रूप से तीन कारोबारी सेग्मेंट्स- पेमेंट सॉल्यूशन, बैंकिंग ऑटोमेशन सॉल्यूशंस और अन्य ऑटोमेशन सॉल्यूशंस में कारोबार करती है.