Hero MotoCorp Outlook: हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के कई परिसरों पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी के चलते इसके शेयरों में बिकवाली चल रही है. छापेमारी में आयकर विभाग ने कई वित्तीय अनियमितताएं पकड़ी हैं जिसके चलते इसके शेयर भाव पिछले पांच दिनों में करीब 6 फीसदी टूट गए. बीएसई पर आज (1 अप्रैल) यह 2,241.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है. ऐसे में निवेशकों को दुविधा है कि अपने पैसे निकाल लें या निवेश बनाए रखें. मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसे निवेशकों को घबराहट में घाटा उठाने की बजाय अगली तिमाहियों तक का इंतजार करना चाहिए.
छापेमारी में पकड़ी गई अनियमितताएं
आयकर विभाग ने हीरो मोटोकॉर्प और दो अन्य दो समूहों की छापेमारी में 800 करोड़ रुपये का अवैध कारोबारी खर्च, 60 करोड़ रुपये के ‘अनअकाउंटेड’ कैश से दिल्ली में जमीन खरीदने और कुछ शेल कंपनियों की भूमिका को पकड़ा है. यह रेड 23 मार्च को पड़ी थी और तब हीरो मोटोकॉर्प ने कहा था कि यह टैक्स अधिकारियों कों जांच में पूरा सहयोग कर रही है. आयकर विभाग ने कंपनी के चेयरमैन व सीईओ पवन मुंजर के आवास के अलावा दिल्ली और गुरुग्राम स्थित ऑफिसेज पर छापा मारा था. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी) ने गुरुवार (31 मार्च) ने दिल्ली एनसीआर के एक रीयल एस्टेट ग्रुप, एक ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्टरर ग्रुप और चार्टर्ड फ्लाइट्स वाली एक कंपनी में छापेमारी की जानकारी दी. 23 मार्च को 35 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गई जिसमें बोगस एक्सपेंसेज की जानकारी सामने आई.
निवेशकों को शेयर होल्ड करने की सलाह
कैपिटलवाया ग्लोबल रिसर्च के ऑटो एनालिस्ट हर्ष पाटीदार के मुताबिक निवेशकों को अगली कुछ तिमाहियों तक इस स्टॉक को होल्ड करना चाहिए. मिड से लांग टाइम निवेशकों को भाव में गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में देखना चाहिए. मेहता इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) प्रशांत तापसे के मुताबिक आईटी विभाग के दावों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए. हालांकि कंपनी ने किसी भी अनियमतितता से इनकार किया है और तापसे का मानना है कि अभी जितना भाव गिरा है, उससे अधिक नीचे जाने की आशंका कम दिख रही है लेकिन निवेशकों को 2100 के स्टॉप लॉस पर इसे होल्ड करना चाहिए. उन्होंने कहा कि 2150-2200 रुपये की रेंज में शेयरों की संख्या बढ़ा सकते हैं और अगर यह 2340 रुपये का रेजिस्टेंस लेवल पार करता है तो 2463 रुपये तक पहुंच सकता है.
(आर्टिकल: हर्षिता त्यागी)
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)