Adani Ports and Special Economic Zone Q3FY23 Results | The Financial Express

Adani Ports Q3FY23: अडानी पोर्ट्स का मुनाफा 16% घटकर 1315 करोड़, लेकिन रेवेन्‍यू बढ़कर 5051 करोड़, शेयर में तेजी

Adani Ports Q3 Updates: अडानी पोर्ट्स का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 16 फीसदी घटकर 1315 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि इस दौरान कंपनी का रेवेन्‍यू बढ़ा है.

Adani Ports Q3FY23: अडानी पोर्ट्स का मुनाफा 16% घटकर 1315 करोड़, लेकिन रेवेन्‍यू बढ़कर 5051 करोड़, शेयर में तेजी
Adani Ports के शेयर में आज 3 फीसदी गिरावट देखने को मिली है.

Adani Ports PAT & Revenue Updates: अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (APSEZ) का मुनाफा मौजूदा वित्‍त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 13 फीसदी कम हो गया है. इस दौरान देश की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक कंपनी को 1315 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1567 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि इस दौरान कंपनी का रेवेन्‍यू बढ़ा है. आज शेयर में अच्‍छी तेजी रही और यह 598 रुपये तक पहुंच गया था. सोमवार को यह 545 रुपये पर बंद हुआ था.

5051.17 करोड़ की इनकम

दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्‍यू सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 5,051.17 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्‍यू 4713.37 करोड़ रुपये था. अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 3,507.18 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 2,924.30 करोड़ रुपये रहा था.

EBITDA में 15 फीसदी ग्रोथ

अडानी पोर्ट्स का EBITDA दिसंबर तिमाही में 3011 करोड़ रुपये रहा है जो एक साल पहले की समान तिमाही में 2612 करोड़ से 15 फीसदी ज्‍यादा है. कंपनी ने कहा कि उसका कार्गो वॉल्यूम लगभग 1 फीसदी बढ़कर 75.43 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) हो गया. फर्म ने कहा कि कंटेनर वॉल्‍यूम 2% बढ़ा है. ईजी कॉस्ट वॉल्यूम और नॉन-मुंद्रा वॉल्यूम में 7-7% की बढ़ोतरी हुई, जबकि वेस्ट कोस्ट वॉल्यूम में 2 फीसदी और मुंद्रा वॉल्यूम में 4 फीसदी की गिरावट आई.

कैपिसिटी यूटिलाइजेशन बेहतर

कंपनी ने कहा कि अडानी पोर्ट्स का कैपिसिटी यूटिलाइजेशन बेहतर हो रहा है और एफिसिएंसी पर कंपनी का फोकस है. कंपनी ने कहा कि लॉजिस्टिक बिजनेस का RoCE वित्त वर्ष 22 की तुलना में दोगुना से अधिक हो गया है. कंपनी का कहना है कि पिछले कुछ साल में अधिग्रहीत बंदरगाहों पर ऑपरेशनल रैंप अप उनके RoCE को 20% तक बढ़ा देगा.

FY25 कैपेक्स गाइडेंस

अडानी पोर्ट्स ने FY25 कैपेक्स गाइडेंस 4000- 4500 करोड़ रुपये की रेंज में दिया है. FY24 गाइडेंस में अडानी पोर्ट्स को उम्मीद है कि EBITDA 14,500 करोड़ रुपये से 15,000 करोड़ रुपये के बीच रहेगा. यह FY23 के लिए गाइडेंस 12,200 करोड़ रुपये से 12,600 करोड़ रुपये के अगेंस्‍ट है. कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024 में कैपेक्स 4,000-4,500 करोड़ रुपये के दायरे में रहेगा. कंपनी को यह भी उम्मीद है कि डेट टु EBITDA रेश्‍यो FY23 के गाइडेंस 3-3.5 फीसदी से सुधरकर 2.5 गुना रहेगा.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 07-02-2023 at 14:59 IST

TRENDING NOW

Business News