scorecardresearch

Adani Group Shares: आधी कीमत पर आ चुके हैं अडानी ग्रुप स्‍टॉक, क्‍या है इन शेयरों का भविष्‍य, निवेशक क्‍या करें

Stocks Strategy in Adani Group Shares: लगातार गिरावट के चलते अडानी ग्रुप के कई शेयर अभी अपने 1 साल के हाई से आधे या इससे भी कम भाव पर आकर ट्रेड कर रहे हैं.

Adani Group Shares: आधी कीमत पर आ चुके हैं अडानी ग्रुप स्‍टॉक, क्‍या है इन शेयरों का भविष्‍य, निवेशक क्‍या करें
Adani Group Shares: अडानी ग्रुप शेयरों में आज लगातार चौथे दिन बिकवाली है.

Adani Group Shares Trading With Heavy Discount: गौतम अडानी ग्रुप शेयरों (Adani Group Shares) में आज लगातार चौथे कारोबारी दिन बिकवाली देखने को मिल रही है. कुछ शेयरों में लगातार लोअर सर्किट देखने को मिल रहा है. यहां तक कि Adani Enterprises के एफपीओ का भी बुरा हाल दिख रहा है. लगातार गिरावट के चलते गौतम अडानी ग्रुप के कई शेयर अभी अपने 1 साल के हाई से आधे या इससे भी कम भाव पर आकर ट्रेड कर रहे हैं. फिलहाल इन शेयर में निवेश करने वालों को अच्‍छा खासा घाटा हो चुका है. वे इस बात को लेकर कनफ्यूज हैं और डरे भी हैं कि आखिर आगे इनमें क्‍या स्‍ट्रैटेजी रखें. बता दें कि फॉरेंसिक फाइनेशियल रिसर्च फर्म Hindenburg की ग्रुप शेयरों पर निगेटिव रिपोर्ट से सेंटीमेंट बहुत ज्‍यादा खराब हुआ है.

Adani Group: BSE, NSE ने अडानी ग्रुप शेयरों में गिरावट पर लिया बड़ा फैसला, बदल दी सर्किट फिल्‍टर की लिमिट

आधी कीमत पर मिल रहे हैं ये शेयर

Adani Total Gas: आज Adani Total Gas में 10 फीसदी तक गिरावट आई है. यह इंट्राडे में 2108 रुपये के भाव पर आ गया. बीते 5 दिनों में शेयर 41 फीसदी कमजोर हुआ है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 4000 रुपये है. यानी 1 साल के हाई से शेयर 47 फीसदी कमजोर होकर ट्रेड कर रहा है.

Adani Wilmar: आज Adani Wilmar में भी आज 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. आज यानी 31 जनवरी को शेयर 466 रुपये तक कमजोर हुआ है. 5 दिनों में इसमें 16 फीसदी कमजोरी आई है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 878 रुपये है. यानी एक साल के हाई से यह करीब 47 फीसदी डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहा है.

Adani Green Energy: आज Adani Green Energy के शेयर में आज इंट्राडे में 10 फीसदी तक गिरावट आई है. 5 दिनों में यह 34 फीसदी कमजोर हुआ है. यह आज 1031 रुपये तक कमजोर हुआ. जबकि शेयर के लिए 1 साल का हाई 3050 रुपये है. यानी शेयर अपने 1 साल के हाई से 66 फीसदी कमजोर हुआ है.

Adani Power: आज Adani Power में आज 5 फीसदी तक गिरावट आई है. बीते 5 दिन में यह 19 फीसदी तक कमजोर हुआ है. शेयर आज 224 रुपये तक कमजोर हुआ, जबकि एक साल का हाई 433 रुपये है. इस लिहाज से यह 1 साल के हाई से 48 फीसदी कमजोर हुआ है.

Adani Transmission: आज Adani Transmission का शेयर आज शुरूआती कारोबार में 8 फीसदी तक टूटा है. यह इंट्राडे में 1557 रुपये तक कमजोर हुआ. जबकि शेयर के लिए 1 साल का हाई 4237 रुपये है. 5 दिन में शेयर 41 फीसदी कमजोर हुआ है. शेयर अपने 1 साल के हाई से करीब 63 फीसदी डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहा है.

NDTV: आज NDTV में आज इंट्राडे में 4 फीसदी से ज्‍यादा कमजोरी रही और यह 231रुपये तक कमजोर हुआ है. वहीं 1 साल का हाई 573 रुपये है. इस लिहाज से यह 1 साल के हाई से 60 फीसदी डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहा है.

Richest List: गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्‍ट में टॉप 10 से बाहर, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से 36 बिलियन डॉलर घटी दौलत

अडानी ग्रुप शेयरों में निवेशक क्‍या करें

IIFL, VP-रिसर्च, अनुज गुप्‍ता का कहना है कि अडानी ग्रुप शेयरों में बिकवाली हिंडनबर्ग की निगेटिव रिपोर्ट के रिएक्‍शन में है. हालांकि इस पर ग्रुप की ओर से क्‍लेरिफिकेशन आया है. वहीं ग्रुप कंपनियों को लेकर एसबीआई और एलआईसी ने भी चिंता नहीं जताई है, जो पॉजिटिव है. डानी ग्रुप कंपनियों में कोई भी लोन अनसिक्‍योर्ड नहीं है. वहीं उनके पास मजबूत ब्रॉन्‍ड का डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो है. कारोबार बेहतर सेक्‍टर में है, ऐसे में भविष्‍य को लेकर ज्‍यादा चिंता नहीं दिख रहीर है.

हालांकि उनका यह भी कहना है कि शॉर्ट टर्म में अडानी ग्रुप शेयरों पर दबाव देखने को मिलेगा. इसलिए निवेशकों को अभी फिलहाल वेट एंड वाच की स्थिति में रहने की सलाह है. उन्‍हें शेयर में गिरावट थमने तक इंतजार करना चाहिए. आगे किस तरह के क्‍लेरिफिकेशन आते हैं, इस पर नजर रहेगी. एक बार शेयर स्‍टेबल हो जाएं तो इस गिरावट को निवेश के मौके के तौर लेना चाहिए. वहीं जिनका पैसा लगा है, वे शेयर में बने रहें.

Swastika Investmart Ltd के सीनियर टेक्निकल एनालिस्‍ट प्रवेश गौर ने Adani Enterprises और Adani Ports पर स्‍टॉक स्‍ट्रैटेजी बताई है.

Adani Enterprises ने लांगर टाइम फ्रेम पर अपवार्ड स्‍लोपिंग चैनल का ब्रेकडाउन किया है. वहीं लांग कंसोलिडेशन पैटर्न का शॉर्टर टाइफ्रेम पर ब्रेकडाउन हुआ है. यह ब्रेकडाउन मजबूत वॉल्‍यूम के साथ हुआ है. शेयर अपने 200-डे SMA के नीचे है. नीचे की ओर 2400 रुपये पर अहम साइकोलॉजिकल सपोर्ट है, जबकि ऊपर की ओर 2900 रुपये पर रेजिस्‍टेंस रहेगा.

Adani Ports ने डेली चार्ट पर मजबूत वॉल्‍यूम के साथ लांग टर्म कंसोलिडेशन रेंज का ब्रेकआउट किया है. शेयर अभी अपने सभी महत्‍वपूर्ण मूविंग एवरेज के नीचे है. शेयर ने 635 रुपये पर नेकलाइन सपोर्ट लेवल को तोड़ा है. नीचे की ओर शेयर को 500 रुपये पर मजबूत सपोर्ट है. जबकि अपसाइड की बात करें तो 640 रुपये पर रेजिस्‍टेंस है. यह लेवल ब्रेक होने पर शेयर 700 रुपये तक मजबूत हो सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 31-01-2023 at 13:08 IST

TRENDING NOW

Business News