Adani Group Companies Promoters Repay For Pledged Shares | The Financial Express

Adani Promoters: अडानी ग्रुप कंपनियों के प्रमोटर्स ने छुड़ाए गिरवी शेयर, मैच्‍योरिटी से पहले ही चुकाए 110 करोड़ डॉलर

Adani Group Pledged Shares: अडानी ग्रुप की कुछ कंपनियों के प्रमोटर्स ने अपने गिरवी रखे शेयर छुड़ा लिए हैं. जिसके लिए मैच्‍येारिटी से पहले 110 करोड़ डॉलर का प्रीपेमेंट किया गया है.

Adani Promoters: अडानी ग्रुप कंपनियों के प्रमोटर्स ने छुड़ाए गिरवी शेयर, मैच्‍योरिटी से पहले ही चुकाए 110 करोड़ डॉलर
Adani Group Shares: कंपनियां अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए कई बार बैंक या बाजार से पैसे उठाती हैं.

Adani Group Pledged Shares: अडानी ग्रुप कंपनियों के शेयरों मे भारी बिकवाली के बीच एक बड़ी खबर आ रही है. रॉयटर्स और कुछ मीडिया सोर्सेज के हवाले से यह खबर आ रही है कि अडानी ग्रुप की कुछ कंपनियों ने अपने गिरवी रखे शेयर छुड़ा लिए हैं. जिसके लिए इन कंपनियों के प्रमोटर्स से मैच्‍येारिटी से पहले ही 110 करोड़ डॉलर का प्रीपेमेंट किया गया है. माना जा रहा है कि ग्रुप शेयरों में लगातार बिकवाली के बाद निवेशकों का भरोसा बनाए रखने के लिए ऐसा किया गया है. बता दें कि रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की निगेटिव रिपोर्ट के बाद अडानी एंटरप्राइजेज समेत ज्‍यादातर शेयरों में 9 दिन से लगातार बिकवाली है. इन शेयरों की कीमत 1 साल के हाई से 65 फीसदी तक घट चुका है.

Paytm, SBI, ITC में 8% तक तेजी, किस शेयर में मिलेगा ज्‍यादा रिटर्न? नतीजों के बाद लेटेस्‍ट रेटिंग

किन किन कंपनियों का नाम

रिपोर्ट के अनुसार जिन कंपनियों के शेयर छुड़ाए गए हैं, उनमें Adani Ports & Special Economic Zone, Adani Green Energy और Adani Transmission शामिल हैं. इनमें Adani Transmission के तिमाही नतीजे भी आज यानी 6 फरवरी को जारी होने वाले हैं. जबकि Adani Ports के नतीजे कल आएंगे.

Short Term Investment: 1 महीने के लिए लगाना है पैसे, इन 4 शेयरों में करें निवेश, मिल सकता है 18% तक रिटर्न

अब गिरवी शेयरों की घटी हिस्‍सेदारी

अडानी पोर्ट्स के प्रमोटर्स ने 12 फीसदी गिरवी शेयर छुड़ाएं हैं. वहीं अडानी ग्रीन के प्रमोटर्स ने 3 फीसदी गिरवी शेयर छुड़ाए हैं. जबकि अडानी ट्रांसमिशन के प्रमोटर्स ने 1.4 फीसदी शेयर छुड़ाए हैं. जिसके बाद अडानी पोर्ट्स के गिरवी शेयरों की संख्या 17.31 फीसदी से घटकर 5.31 फीसदी पर आ गई है. अडानी ग्रीन एनर्जी के गिरवी रखे शेयरों की संख्‍या 4.36 फीसदी से घटकर 1.36 फीसदी, जबकि Adani Transmission के गिरवी रखे शेयर 6.62 फीसदी से घटकर 5.22 फीसदी रह गए हैं.

LIC Return Machine Schemes: 1 लाख के बन गए 17 लाख, क्‍या एलआईसी की इन 5 स्‍कीम में किया है निवेश

किस शेयर में कितनी गिरावट

Adani Total Gas में आज लोअर सर्किट लगा है और यह 5 फीसदी टूटकर 1541 रुपये पर आ गया. शेयर के लिए 1 साल का हाई 4000 रुपये है. जिससे यह करीब 65 फीसदी टूट चुका है.

Adani Power Ltd में आज लोअर सर्किट लगा है और यह 5 फीसदी टूटकर 122 रुपये पर आ गया. 1 साल के हाई 4000 रुपये से करीब 60 फीसदी गिरावट आ चुकी है.

Adani Enterprises में आज 2 फीसदी गिरावट है और यह टूटकर 1554 रुपये पर आ गया. 1 साल के हाई 4190 रुपये से करीब 63 फीसदी कमजोर हो चुका है.

Adani Green Energy में आज 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है. यह टूटकर 889 रुपये पर आ गया. 1 साल के हाई 3050 रुपये से करीब 70 फीसदी कमजोर हो चुका है.

Adani Ports and Special Economic Zone में आज 7 फीसदी तेजी है और यह टूटकर 542 रुपये पर आ गया. 1 साल के हाई 988 रुपये से करीब 45 फीसदी कमजोर हो चुका है.

Adani Wilmar Ltd में आज 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है. यह टूटकर 380 रुपये पर आ गया. 1 साल के हाई 878 रुपये से करीब 57 फीसदी कमजोर हो चुका है.

NDTV में आज 2 फीसदी तेजी है. यह 218 रुपये पर आ गया. 1 साल के हाई 573 रुपये से करीब 68 फीसदी कमजोर हो चुका है.

कंपनियां क्‍यों गिरवी रखती हैं शेयर

कंपनियां अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए कई बार बैंक या बाजार से पैसे उठाती हैं. कारोबार के लिए कर्ज किसी सिक्योरिटी के बदले मिलता है. इसी वजह से बैंक दिए गए कर्ज को सुरक्षित रखने के लिए बदले में कुछ एसेट गिरवी रखने के लिए लेते हैं. इसमें शेयरों के बदले कर्ज लेना भी शामिल है. कंपनियां अपने शेयर बैंक में गिरवी रखती हैं और उनके मार्केट वैल्‍यू के एक तय रेश्यो के आधार पर कर्ज लेती हैं.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 06-02-2023 at 15:24 IST

TRENDING NOW

Business News