Adani Green Energy Q3FY23 Results: विवादों की वजह से लगातार सुर्खियां बटोर रहे अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) ने शानदार तिमाही नतीजों का एलान किया है. कंपनी ने दिसंबर 2022 में खत्म तीन महीनों के दौरान 103 करोड़ रुपये का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा है. कंपनी के रेवेन्यू में आया उछाल इस बेहतरीन प्रदर्शन की बड़ी वजह है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर 2021 के दौरान कंपनी का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट महज 49 करोड़ रुपये था.
Q3FY23 में कुल आय 53% बढ़ी
कंपनी की तरफ से बीएसई (BSE) को मंगलवार को दी गई जानकारी के मुताबिक दिसंबर 2022 में खत्म तीसरी तिमाही में अडानी ग्रीन एनर्जी की टोटल इनकम यानी कुल आय बढ़कर करीब 53 फीसदी बढ़कर 2,258 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 1,471 करोड़ रुपये ही थी. सोलर पावर के क्षेत्र में सक्रिय अडानी ग्रुप की इस कंपनी के सोलर कैपेसिटी यूटीलाइजेशन फैक्टर (solar CUF) और सोलर पावर की बिक्री में भी काफी सुधार हुआ है. तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी के विंड एनर्जी पोर्टफोलियो की बिक्री में भी काफी सुधार हुआ है. हालांकि दिसंबर 2022 में खत्म तिमाही के दौरान अडानी ग्रीन एनर्जी के गुजरात में मौजूद प्लांट की ट्रांसमिशन लाइन में अचानक आई दिक्कत के कारण प्रोडक्शन में गिरावट दर्ज की गई. लेकिन अब उस दिक्कत को पूरी तरह दूर किया जा चुका है.
Also Read : Adani Ports Q3FY23: अडानी पोर्ट्स का मुनाफा 16% घटकर 1315 करोड़, लेकिन रेवेन्यू बढ़कर 5051 करोड़, शेयर में तेजी
FY23 के अंत तक 8300 मेगावाट हो जाएगी क्षमता
अडानी ग्रीन एनर्जी के एमडी और सीईओ विनीत एस जैन का कहना है कि उनकी कंपनी भारत में अफोर्डेबल क्लीन एनर्जी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि लॉन्ग टर्म प्लान के तहत कंपनी अपनी रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी बढ़ाने के लक्ष्य की तरफ मजबूती से आगे बढ़ रही है. बीएसई को कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष (FY23) के अंत तक अडानी ग्रीन एनर्जी की ऑपरेटिंग कैपेसिटी बढ़कर 8300 मेगावाट हो जाने की उम्मीद है, जो देश में सबसे ज्यादा होगी. अडानी ग्रुप की इस कंपनी का कुल पोर्टफोलियो 20.4 गीगावाट ग्रीन एनर्जी के उत्पादन का है, जिसमें ऑपरेटिंग कैपेसिटी के अलावा अंडर-कंस्ट्रक्शन और मंजूर किए जा चुके प्रोजेक्ट्स भी शामिल हैं. मंगलवार को कंपनी के शेयर करीब 5% की गिरावट के साथ 844.65 रुपये पर बंद हुए, जबकि सेंसेक्स 221 अंक गिरकर 60,286 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 43 अंक टूटकर 17,722 के लेवल पर बंद हुआ.