Adani Group Shares: अडानी ग्रुप के शेयर 70% तक डिस्‍काउंट पर आए, आपने किसमें लगाया है पैसा | The Financial Express

Adani Enterprises 35% टूटा, कई में लगा लोअर सर्किट, NSE ने बढ़ाई निगरानी, Dow Jones ने उठाया बड़ा कदम

Adani Group Stocks: NSE ने अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट और अंबुजा सीमेंट को एडिशनल सर्विलांस मार्जिन फ्रेमवर्क (ASM) में शामिल किया गया हैं.

Adani Enterprises 35% टूटा, कई में लगा लोअर सर्किट, NSE ने बढ़ाई निगरानी, Dow Jones ने उठाया बड़ा कदम
Adani Group की कंपनियों में गिरावट का सिलसिल थम नहीं रहा है.

Adani Group Stocks Alert! अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों में गिरावट का सिलसिल थम नहीं रहा है. आज यानी 3 फरवरी के ट्रेड में अडानी ग्रुप की ज्‍यादातर कंपनियों में भारी गिरावट है और उनमें लोअर सर्किट लग गया है. ये शेयर आज 35 फीसदी तक कमजोर दिख रहे हैं. हिंडनबर्ग की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ग्रुप कंपनियों से जुड़ी एक और निगेटिव खबर है. अब नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने ग्रुप की 3 कंपनियों को एडिशनल सर्विलांस मार्जिन फ्रेमवर्क (ASM) यानि एएसएम में डालने का फैसला किया है.

Adani Group Controversy : 10 दिन की कहानी, कहां से कहां आ गए अडानी! 6 सेशन में 8.76 लाख करोड़ स्वाहा

इन कंपनियों को सर्विलांस में डाला

NSE ने अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अडानी पोर्ट (Adani Port) और अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) को एडिशनल सर्विलांस मार्जिन फ्रेमवर्क (ASM) में शामिल किया गया हैं. एएसएम में डालने का मतलब यह है कि इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए भी 100 फीसदी अपफ्रंट मार्जिन की जरूरत होगी, इससे शॉर्ट सेलिंग पर कुछ अंकुश लगेगा. इस कदम के पीछे सबसे बड़ा कारण है कि अडानी ग्रुप के शेयरों में काफी उतार चढ़ाव को कम किया जा सके.

Stocks in News: अडानी ग्रुप शेयरों समेत SBI, HDFC, Titan, ITC में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

Dow Jones ने सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स से बाहर किया

वहीं Dow Jones ने अडानी एंटरप्राइजेज को अपने सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स (Dow Jones Sustainability Indices) से बाहर करने का एलान किया है. एस एंड पी डाओ जोन्स इंडीसेज ने एक नोट में कहा है कि मीडिया और स्टेकहोल्डर एनालिसिस में अडानी एंटरप्राइजेज पर स्टॉक मैनिपुलेशन और एकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाए जाने के बाद उसे इंडेक्स से बाहर करने का फैसला किया गया है.

किस शेयर में कितनी गिरावट

Adani Total Gas में आज लोअर सर्किट लगा है और यह 5 फीसदी टूटकर 1622.35 रुपये पर आ गया. 1 साल के हाई 4000 रुपये से करीब 60 फीसदी गिरावट आ चुकी है.

Adani Power Ltd में आज लोअर सर्किट लगा है और यह 5 फीसदी टूटकर 192 रुपये पर आ गया. 1 साल के हाई 4000 रुपये से करीब 56 फीसदी गिरावट आ चुकी है.

Adani Enterprises में आज 35 फीसदी गिरावट है और यह टूटकर 101772 रुपये पर आ गया. 1 साल के हाई 4190 रुपये से करीब 75 फीसदी कमजोर हो चुका है.

Adani Green Energy में आज 10 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है. यह टूटकर 936 रुपये पर आ गया. 1 साल के हाई 3050 रुपये से करीब 70 फीसदी कमजोर हो चुका है.

Adani Ports and Special Economic Zone में आज 7 फीसदी गिरावट है और यह टूटकर 432 रुपये पर आ गया. 1 साल के हाई 988 रुपये से करीब 56 फीसदी कमजोर हो चुका है.

Adani Wilmar Ltd में आज 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है. यह टूटकर 400 रुपये पर आ गया. 1 साल के हाई 878 रुपये से करीब 55 फीसदी कमजोर हो चुका है.

NDTV में आज 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है. यह टूटकर 213 रुपये पर आ गया. 1 साल के हाई 573 रुपये से करीब 69 फीसदी कमजोर हो चुका है.

अडानी ग्रुप शेयरों में निवेशक क्‍या करें

IIFL, VP-रिसर्च, अनुज गुप्‍ता का कहना है कि अडानी ग्रुप शेयरों में बिकवाली हिंडनबर्ग की निगेटिव रिपोर्ट के रिएक्‍शन में है. हालांकि इस पर ग्रुप की ओर से क्‍लेरिफिकेशन आया है. वहीं ग्रुप कंपनियों को लेकर एसबीआई और एलआईसी ने भी चिंता नहीं जताई है, जो पॉजिटिव है. डानी ग्रुप कंपनियों में कोई भी लोन अनसिक्‍योर्ड नहीं है. वहीं उनके पास मजबूत ब्रॉन्‍ड का डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो है. कारोबार बेहतर सेक्‍टर में है, ऐसे में भविष्‍य को लेकर ज्‍यादा चिंता नहीं दिख रही है.

हालांकि उनका यह भी कहना है कि शॉर्ट टर्म में अडानी ग्रुप शेयरों पर दबाव देखने को मिलेगा. इसलिए निवेशकों को अभी फिलहाल वेट एंड वाच की स्थिति में रहने की सलाह है. उन्‍हें शेयर में गिरावट थमने तक इंतजार करना चाहिए. आगे किस तरह के क्‍लेरिफिकेशन आते हैं, इस पर नजर रहेगी. एक बार शेयर स्‍टेबल हो जाएं तो इस गिरावट को निवेश के मौके के तौर लेना चाहिए. वहीं जिनका पैसा लगा है, वे शेयर में बने रहें.

(Disclaimer: अडानी ग्रुप स्टॉक पर विचार एक्‍सपर्ट के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 03-02-2023 at 10:48 IST

TRENDING NOW

Business News