Adani Enterprises Stock Price: Adani Group की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का एफपीओ वैसे तो 112 फीसदी भर गया था, लेकिन गौतम अडानी ने इसे वापस लेना का फैसला किया है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप की ज्यादातर कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली है, जिसके बाद अडानी इंटरप्राइजेज का एफपीओ वापस ले लिया गया है. जिन निवेशकों ने इसके लिए बिड की थी, उनका पैसा लौटाया जाएगा. अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें कंपनी की ओर से लिए गए इस फैसले के बारे में विस्तार से बताया है.
Adani Enterprises: शेयर में गिरावट जारी
Adani Enterprises के शेयरों में आज इंट्राडे में बड़ी गिरावट देखने को मिली. यह बुधवार के बंद भाव 2135 रुपये के मुकाबले 1815 रुपये तक (15%) कमजोर हुआ. 5 दिनों में यह करीब 40 फीसदी टूट गया है. 31 जनवरी को कंपनी का एफपीओ 112 फीसदी सब्सक्राइब होकर बंद हुआ था. नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 3.32 गुना या 332 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल के लिए रिजर्व हिस्सा 126 फीसदी तो रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 12 फीसदी भरा. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा भी 53 फीसदी भरा था.
निवेशकों का हित सबसे पहले
अडानी इंटरप्राइजेज के बोर्ड का मानना है कि शेयरों की कीमत गिरने का बाद नैतिक रुप से एफपीओ के साथ जाना ठीक नहीं है. वहीं गौतम अडानी की ओर से कहा गया है कि मेरे लिए निवेशकों का हित सर्वोपरि और बाकी सारी चीजों दूसरे नंबर पर हैं. निवेशकों को होने वाले संभावित नुकसान को देखते हुए कंपनी ने इसे वापस लेने के फैसला किया है. इस निर्णय से हमारी किसी भी भविष्य की योजना पर असर नहीं पड़ेगा.। हम अपनी योजनाओं को समय पर पूरा करेंगे.
बैलेंस शीट को लेकर चिंता नहीं
वीडियो में गौतम अडानी ने कहा कि हमारी बैलेंस शीट मजबूत है. EBITDA और कैश फ्लो भी बहुत अच्छी स्थिति में है. हम हमेशा से ही अपने कर्ज की सभी जिम्मेदारियों को पूरा कर रहे हैं. बाजार में स्थिरता आने के बाद हम अपनी पूंजी बाजार रणनीति की समीक्षा करेंगे. हमारा ईएसजी पर खासा फोकस है.