Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 3 फरवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट SBI, HDFC, Titan Company, ITC, HDFC AMC, Tata Consumer Products, Adani Enterprises, Adani Group Stocks, Divis Labs, Bank of Baroda, Tata Power, Marico, Paytm, Inox Green, Berger Paints, Apollo Tyres, NMDC, Aarti Industries, Engineers India, India Cements, MCX, Affle (India), Atul Auto, Birla Corp, Dalmia Bharat जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्टेक सेल देखने को मिला है.
HDFC
हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) का मुनाफा वित्त वर्ष 2023 की दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 13 फीसदी गढ़ गया है. इस दौरान कंपनी को 3,690.80 करोड़ का मुनाफा हुआ. HDFC का नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 4840 करोड़ हो गया है. लेंडर का कुल इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 11055 करोड़ से बढ़कर 14,457 करोड़ हो गया है. इसमें 30% ग्रोथ रही. कुल रेवेन्यू 15,230.12 करोड़ हो गया है, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 11,783.60 करोड़ रुपये था.
Titan
टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन (Titan) का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 9.78 फीसदी घटकर 913 करोड़ रुपये पर आ गया. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1004 करोड़ रूपये था. टाइटन की कमाई में कमी आने का सबसे बड़ा कारण हाई इन्फ्लेशन है. महंगाई की वजह से ज्वैलरी की मांग पर असर पड़ा है. रेवेन्यू 10,094 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,698 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इस दौरान कुल खर्च बढ़कर 10,454 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
State Bank of India, ITC
आज यानी 3 फरवरी को देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और ITC के दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी होंगे. इसके अलावा Divis Labs, Bank of Baroda, Tata Power, One 97 Communications (Paytm), Marico, Mahindra & Mahindra Financial Services, Manappuram, Aarti Industries, Emami, Engineers India, India Cements, JK Tyre, Jubilant Pharmova और Shipping Corporation of Indiaके भी नतीजे आज जारी होंगे.
Adani Enterprises
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने 3 फरवरी से शुरू होने वाले अतिरिक्त निगरानी उपाय (एएसएम) ढांचे के तहत अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट, अंबुजा सीमेंट को विशेष रूप से अडानी समूह के अधिकांश शेयरों में बड़े पैमाने पर स्टॉक रूट के बाद रखा है. इसका मतलब यह होगा कि इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए भी 100% अपफ्रंट मार्जिन की आवश्यकता होगी.
MCX India, Dalmia Bharat
4 फरवरी को MCX India, Dalmia Bharat, Affle (India), Apex Frozen Foods, Atul Auto, Birla Corporation, Finolex Industries, India Pesticides, Relaxo Footwears, Rossari Biotech के तिमाही नतीजे जारी होने वाले हैं.