Adani Enterprises FPO Subscription Status: अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (FPO) को रिटेल निवेशकों का कमजोर रिस्पांस मिला है. इश्यू के पहले दिन दोपहर 3 बजे तक यह सिर्फ 1 फीसदी ही सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों का हिस्सा 1 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. निवेशकों की सुस्ती के पीछे लगातार 2 दिन से अडानी ग्रुप शेयरों में चल रही मुनाफा वसूली भी है. फॉरेंसिक फाइनेशियल रिसर्च फर्म Hindenburg की रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप शेयरों को लेकर सेंटीमेंट खराब किया है.
QIB ने शुरू नहीं की बिडिंग
हाई नेट वर्थ इनडिविजुअल (HNIs), कर्मचारियों और रिटेल निवेशकों ने बिडिंग शुरू कर दी है. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा भी 4 फीसदी भी गया है. जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने अभी बॉइंग शुरू नहीं की है. Adani Enterprises का एफपीओ आज 27 जनवरी 2023 को खुला है, जिसमें निवेशक 31 जनवरी तक पैसा लगा सकेंगे. यह भारतीय शेयर बाजार के इतिहास का सबसे बड़ा एफपीओ है, जिसका साइज 20,000 करोड़ रुपये है. एफपीओ से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 5,985 करोड़ जुटाए हैं.
FPO के लिए है प्राइस बैंड
अडानी इंटरप्राइजेज ने FPO के लिए प्राइस बैंड 3112-3276 रुपये रखा है. इसके लिए फ्लोर प्राइस 3,112 रुपये प्रति शेयर और कैप प्राइस 3,276 रुपये प्रति शेयर है. निवेशक कम से कम 4 एफपीओ शेयरों के लिए और उसके बाद 4 एफपीओ शेयरों के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं. एफपीओ में 35 फीसदी कोटा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. रिटेल निवेशकों को प्राइस बैंड पर छूट है.
ग्रे मार्केट में 100 रुपये प्रीमियम
अडानी इंटरप्राइजेज एफपीओ ग्रे मार्केट में 100 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 3276 रुपये के लिहाज से यह 3 फीसदी का प्रीमियम है. यानी अभी के ट्रेंड के मुताबिक लिस्टिंग पर 3 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
निवेश पर एक्सपर्ट की राय
Swastika Investmart Ltd के इक्विटी मार्केट हेड, गिरीश सोडानी का कहना है कि रिटेल निवेशकों के लिए FPO के जरिए कंपनी के शेयरों को डिस्काउंट पर खरीदने का एक अच्छा अवसर है. स्टॉक ने बीते दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है. कंपनी ने नए बिजनेस में प्रवेश किया है और अपने कारोबार का तेजी से विस्तार किया है. उनका कहना है कि FPO आम तौर पर IPO में निवेश की तुलना में वैल्यू ऐडेड होता है, क्योंकि निवेशकों को कंपनी के स्टॉक, रिजल्ट परफॉर्मेंस, बिजनेस प्रैक्टिस, ग्रोथ अनुमान के बारे में एक आइडिया मिलता है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि निवेशक इस स्टॉक और इसकी प्राइस रेंज से बहुत हद तक परिचित हैं.
(Disclaimer: एफपीओ में निवेश की सलाह एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)