Adani Enterprises FPO to Open for Retail Investors | The Financial Express

Adani Enterprises FPO: ग्रे मार्केट में 100 रु का प्रीमियम, एंकर निवेशकों से जुटाए 5985 करोड़, 27 जनवरी से निवेश का मौका

Adani Enterprises: गौतम अडानी की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने सार्वजनिक पेशकश पर आगे बढ़ने से पहले एंकर निवेशकों से 5,985 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

Adani Enterprises FPO: ग्रे मार्केट में 100 रु का प्रीमियम, एंकर निवेशकों से जुटाए 5985 करोड़, 27 जनवरी से निवेश का मौका
Adani Enterprises का FPO रिटेल निवेशकों के लिए 27 जनवरी 2023 को खुलेगा.

Should You Invest in Adani Enterprises FPO: अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (FPO) रिटेल निवेशकों के लिए 27 जनवरी 2023 को खुलेगा, जिसमें निवेशक 31 जनवरी तक पैसा लगा सकेंगे. अडानी इंटरप्राइजेज भारतीय शेयर बाजार के इतिहास का सबसे बड़ा एफपीओ लॉन्च करने जा रही है, जिसका साइज 20,000 करोड़ रुपये है. एफपीओ से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 5,985 करोड़ जुटाए हैं. वहीं ग्रे मार्केट में यह शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.

इन विदेशी निवेशकों को शेयर अलॉट

गौतम अडानी की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने सार्वजनिक पेशकश पर आगे बढ़ने से पहले एंकर निवेशकों से 5,985 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने 33 फंडों को कुल 1,82,68,925 इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया है. बीएसई की वेबसाइट पर अपलोड किए गए एक सर्कुलर के मुताबिक, 3,276 रुपये प्रति लेनदेन का साइज 5,985 करोड़ रुपये है.

जिन विदेशी निवेशकों को शेयर आवंटित किए गए हैं, उनमें अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, बीएनपी परिबास आर्बिट्रेज, सोसाइटी जेनरल, गोल्डमैन सैक्स इन्वेस्टमेंट (मॉरीशस) लिमिटेड, मॉर्गन स्टैनले एशिया (सिंगापुर) पीटीई, नोमुरा सिंगापुर लिमिटेड और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस शामिल हैं.

FPO: ये है प्राइस बैंड

अडानी इंटरप्राइजेज ने FPO के लिए प्राइस बैंड की भी घोषणा कर दी है. इसके लिए फ्लोर प्राइस 3,112 रुपये प्रति शेयर किया गया है, कंपनी को एफपीओ फ्लोर प्राइस 3,112 रुपये प्रति शेयर और एफपीओ के लिए कैप प्राइस 3,276 रुपये प्रति शेयर के लिए बोर्ड के सदस्यों से मंजूरी मिली है. जबकि शेयर बुधवार यानी 25 जनवरी को 3405 रुपये पर बंद हुआ था. यानी रिटेल निवेशकों को यह अच्‍छे खासे डिस्‍काउंट पर मिलेगा.

35 फीसदी कोटा रिटेल निवेशकों के लिए

निवेशक कम से कम 4 एफपीओ शेयरों के लिए और उसके बाद 4 एफपीओ शेयरों के मल्‍टीपल में बोली लगा सकते हैं. एफपीओ में 35 फीसदी कोटा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा जाएगा. एफपीओ में 35 फीसदी कोटा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा जाएगा.

ग्रे मार्केट में 100 रुपये प्रीमियम

अडानी इंटरप्राइजेज एफपीओ ग्रे मार्केट में 100 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 3276 रुपये के लिहाज से यह 3 फीसदी का प्रीमियम है. यानी अभी के ट्रेंड के मुताबिक लिस्टिंग पर 3 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

डिस्‍काउंट पर निवेश का अच्‍छा मौका

Swastika Investmart Ltd के इक्विटी मार्केट हेड, गिरीश सोडानी का कहना है कि रिटेल निवेशकों के लिए यह FPO के जरिए कंपनी के शेयरों को डिस्‍काउंट पर खरीदने का एक अच्छा अवसर होगा. स्टॉक ने बीते दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है. कंपनी ने नए बिजनेस में प्रवेश किया है और अपने कारोबार का तेजी से विस्तार किया है. साल 2022 की सितंबर तिमाही के कंपनी के परिणाम भी यही दिखाते हैं. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 212 करोड़ रुपये की तुलना में दोगुना से अधिक बढ़कर 460.94 करोड़ रुपये हो गया. परिचालन से आने वाला रेवेन्‍यू 189 फीसदी बढ़ गया.

उनका कहना है कि FPO आम तौर पर IPO में निवेश की तुलना में वैल्‍यू ऐडेड होता है, क्योंकि निवेशकों को कंपनी के स्टॉक, रिजल्‍ट परफॉर्मेंस, बिजनेस प्रैक्टिस, ग्रोथ अनुमान के बारे में एक आइडिया मिलता है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि निवेशक इस स्टॉक और इसकी प्राइस रेंज से बहुत हद तक परिचित हैं.

(Disclaimer: एफपीओ में निवेश की सलाह एक्‍सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 26-01-2023 at 14:19 IST

TRENDING NOW

Business News