Adani Enterprises FPO 100% Subscribed | The Financial Express

Adani Enterprises का FPO 112% सब्‍सक्राइब, लेकिन रिटेल निवेशकों ने बनाई दूरी

Adani Enterprises का एफपीओ तीसरे दिन 112 फीसदी सब्‍सक्राइब हो गया. लेकिन रिटेल निवेशकों का हिस्‍सा 12 फीसदी ही सब्‍सक्राइब हुआ है.

Adani Enterprises का FPO 112% सब्‍सक्राइब, लेकिन रिटेल निवेशकों ने बनाई दूरी
Adani Enterprises: अडानी इंटरप्राइजेज के एफपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में भी क्रेज नहीं है.

Adani Enterprises FPO Subscription Status: अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (FPO) पर हिंडनबर्ग की निगेटिव रिपोर्ट का असर पड़ा है. रिपोर्ट आने के बाद जिस तरह से अडानी ग्रुप शेयरों में बिकवाली आई है, रिटेल निवेशक एफपीओ से दूर रहे हैं. हालांकि इश्‍यू के तीसरे दिन शाम 4 बजे तक यह 112 फीसदी सब्‍सक्राइब हो गया है. लेकिन रिटेल निवेशकों का हिस्‍सा 12 फीसदी ही सब्‍सक्राइब हुआ है. निवेशकों की सुस्‍ती के पीछे लगातार 3 दिन से अडानी ग्रुप शेयरों में चल रही मुनाफा वसूली भी है.

Adani Group Shares: आधी कीमत पर आ चुके हैं अडानी ग्रुप स्‍टॉक, क्‍या है इन शेयरों का भविष्‍य, निवेशक क्‍या करें

निवेशकों का कैसा है रिस्‍पांस

नॉन इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्‍सा 3.32 गुना या 332 फीसदी सब्‍सक्राइब हुआ है. वहीं क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल के लिए रिजर्व हिस्‍सा 126 फीसदी तो रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्‍सा 12 फीसदी भरा है. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्‍सा भी 53 फीसदी भर गया है. ओवरआल यह 112 फीसदी सब्‍सक्राइब हुआ है. Adani Enterprises का एफपीओ 27 जनवरी 2023 को खुला था जो आज यानी 31 जनवरी को बंद हो रहा है. यह भारतीय शेयर बाजार के इतिहास का सबसे बड़ा एफपीओ है, जिसका साइज 20,000 करोड़ रुपये है. एफपीओ से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 5,985 करोड़ जुटाए हैं.

Adani Group: BSE, NSE ने अडानी ग्रुप शेयरों में गिरावट पर लिया बड़ा फैसला, बदल दी सर्किट फिल्‍टर की लिमिट

Adani Enterprises में रही तेजी

आज Adani Enterprises में 2 फीसदी तेजी रही और यह 2948 रुपये पर बंद हुआ. जबकि सोमवार को यह 2893 रुपये पर बंद हुआ था. आज शेयर के लिए 3074 रुपये हाई रहा तो 2906 रुपये आज का लो. बता दें कि आज भी अडानी ग्रुप की ज्‍यादातर कंपनियों में गिरावट देखने को मिली है.

FPO के लिए क्‍या था प्राइस बैंड

अडानी इंटरप्राइजेज ने FPO के लिए प्राइस बैंड 3112-3276 रुपये रखा था. इसके लिए फ्लोर प्राइस 3,112 रुपये प्रति शेयर और कैप प्राइस 3,276 रुपये प्रति शेयर है. निवेशक कम से कम 4 एफपीओ शेयरों के लिए और उसके बाद 4 एफपीओ शेयरों के मल्‍टीपल में बोली लगा सकते थे. एफपीओ में 35 फीसदी कोटा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था. रिटेल निवेशकों को प्राइस बैंड पर छूट भी दिया गया था.

ग्रे मार्केट में क्रेज नहीं

अडानी इंटरप्राइजेज के एफपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में भी क्रेज नहीं है. शुक्रवार को अनलिस्‍टेड शेयर 100 रुपये के प्रीमियम पर था, जो आज फ्लैट है. यानी अपर प्राइस बैंड 3276 रुपये के लिहाज से यह फ्लैट या गिरावट के साथ लिस्‍ट हो सकता है.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 31-01-2023 at 16:33 IST

TRENDING NOW

Business News