Union Budget 2023 live: कार, मोबाइल फोन और एलईडी टीवी होंगे सस्ते, सिगरेट समेत इन चीजों के बढ़ जाएंगे दाम | The Financial Express

Union Budget 2023: कार, मोबाइल फोन और एलईडी टीवी होंगे सस्ते, सिगरेट समेत इन चीजों के बढ़ जाएंगे दाम

Union Budget 2023 Live: सिगरेट पर कांटिजेंसी फीस( Contingency Fees) 16 प्रतिशत बढाया गया है, इससे सिगरेट और महंगी हो जाएगी.

Union Budget 2023: कार, मोबाइल फोन और एलईडी टीवी होंगे सस्ते, सिगरेट समेत इन चीजों के बढ़ जाएंगे दाम
Union Budget 2023 Live: सोना, सिगरेट और इम्पोर्टेड कार होंगे महंगा. मोबाइल फोन और इम्पोर्टेड चांदी होंगे सस्ता.

Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने (Nirmala Sitharaman) बुधवार को मोदी सरकार का नौवां केंद्रीय बजट 2023 ( Union Budget 2023) पेश किया. इस बार वित्त मंत्री ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं का एलान किया. वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कई तरह के पुराने शुल्क को भी हटाने की भी बात कही है. निर्मला सीतारमण ने सिगरेट पर आकस्मिक शुल्क (Contingency Fees) 16 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया है, जिससे सिगरेट और महंगी हो जाएगी.

सरकार के तरफ से प्रयोगशालाओं में बनी डायमंड को बढ़ावा देने के लिए कस्टम ड्यूटी (Custom Duty) में छूट दी जाएगी, जिससे इसकी कीमतों में भी गिरावट आएगी. इसके अलावा इलेक्ट्रिकल व्हीकल समेत सभी इम्पोर्टेड कारें और इम्पोर्टेड कलपुर्जों की मदद से भारत में असेंबल की जाने वाली गाडियां भी महंगी हो जाएंगी. ऐसा इसलिए क्योंकि वित्त मंत्री ने इन पर सीमा-शुल्क को बढ़ा दिया है.

Railway Budget 2023: रेलवे को मिला 2.4 लाख करोड़ का बजट, इंफ्रास्ट्रक्चर में बढ़ेगा निजी निवेश, 75 नई वंदे भारत ट्रेनें चलाने का भी एलान

इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ने से डोमेस्टिक कार मैन्युफैक्चरिंग को फायदा

वित्त मंत्री ने इम्पोर्टेड कारों पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ा दिया है. यह ड्यूटी इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी लागू होगा. इसका मतलब यह है कि 40,000 डॉलर से कम कीमत वाले व्हीकल्स पर इम्पोर्ट ड्यूटी(Import Duty) को 60 से बढ़ाकर 70 प्रतिशत किया जाएगा. यह दर 3,000 सीसी से कम इंजन क्षमता वाले पेट्रोल से चलने वाली व्हीकल और 2,500 सीसी से कम क्षमता वाले डीजल से चलने वाले व्हीकल पर भी लागू होगी. रेटिंग एजेंसी इक्रा (ICRA) में वरिष्ठ उपाध्यक्ष शमशेर दीवान ने कहा, ‘‘इस बदलाव का अधिक असर पड़ने की संभावना कम है. इसकी वजह यह है कि अधिकांश लग्जरी कारों को अब देश में ही असेंबल किया जाता है.” दीवान के मुताबिक इम्पोर्ट ड्यूटी की वृद्धि से डोमेस्टिक कार मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा.

क्या होगा महंगा?

सोना और प्लेटिनम
सिगरेट
इम्पोर्टेड कार
इम्पोर्टेड साइकल
इम्पोर्टेड दरवाजे
किचन चिमनी
विदेशी खिलौने

Union Budget 2023: अब रिस्‍क के आधार पर होगा KYC, एक ही पोर्टल पर मिलेगा पूरा डाटा, बजट में बड़ा एलान

क्या होगा सस्ता?

मोबाइल फोन और कैमरे के लेंस
इम्पोर्टेड चांदी
एलईडी टीवी
इलेक्ट्रिक चिमनी
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए जरूरी लिथियम आयन से

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 01-02-2023 at 17:49 IST

TRENDING NOW

Business News