Union Budget 2023 Highlights: किसानों, महिलाओं और युवाओं को वित्त मंत्री ने क्या दिया सौगात? जानिए बजट की सभी खास बातें | The Financial Express

Union Budget 2023 Highlights: किसानों, महिलाओं और युवाओं को वित्त मंत्री ने क्या दी सौगात? बजट की हर बड़ी बात

Union Budget 2023 Highlights: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार के अंतिम पूर्ण केंद्रीय बजट 2023 (Union Budget 2023) को पेश किया. वित्त मंत्री ने बजट में एक तरफ मध्यम वर्ग और नौकरीपेशा लोगों को आयकर मोर्चे पर राहत देने की घोषणा की, वहीं स्माल सेविंग्स स्कीम्स (Small Savings Schemes) के तहत निवेश सीमा बढ़ाकर बुजुर्गो को भी सौगात दी है. इसके अलावा बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खर्च में 33 प्रतिशत की बड़ी वृद्धि करने का भी प्रस्ताव गया है.

Union Budget
Union Budget 2023 Highlights:अगले साल देश में आम चुनाव शुरू होने से पहले वित्त मंत्री ने अपने बजट के जरिये सभी तबकों को साधने का प्रयास किया.

Union Budget 2023 Highlights: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार के अंतिम पूर्ण केंद्रीय बजट 2023 (Union Budget 2023) को पेश किया. वित्त मंत्री ने बजट में एक तरफ मध्यम वर्ग और नौकरीपेशा लोगों को आयकर मोर्चे पर राहत देने की घोषणा की, वहीं स्माल सेविंग्स स्कीम्स (Small Savings Schemes) के तहत निवेश सीमा बढ़ाकर बुजुर्गो को भी सौगात दी है. अगले साल देश में आम चुनाव शुरू होने से पहले वित्त मंत्री ने अपने बजट के जरिये सभी तबकों को साधने का प्रयास किया. आइये जानतें हैं बजट की सभी खास बातें. 

रेलवे पर रहा फोकस 

वित्त मंत्री ने कहा कि इस बजट में रेलवे के लिए आवंटन में भारी इजाफा करने का प्रस्ताव है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि FY24 में रेलवे पर 2.40 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जो 2014 के आवंटन के मुकाबले 9 गुना अधिक है. इससे पहले साल 2022-2023 में रेलवे के लिए 1.4 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था. 

बजट में एजुकेशन को क्या मिला?

वित्त मंत्री ने एलान किया है कि अगले तीन साल के दौरान देश भर में आदिवासी छात्रों के लिए 740 एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों में 38 हजार शिक्षकों और सपोर्ट स्टाफ की भर्ती की जाएगी. इन स्कूलों में 3.5 लाख आदिवासी बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा.

बजट में वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी (National Digital Library) की स्थापना की जाएगी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 (स्किल डेवलपमेंट स्कीम 4.0) लॉन्च करने की बात कही. इसमें , इंडस्ट्री फोकस्ड कोर्सेस लांच होंगे, जिनमें रोबोटिक्स और कोडिंग भी पढाए जाएंगे. 

एग्रीकल्चर के लिए बजट में क्या है खास?

सरकार कृषि स्टार्टअप (Agricultural Startup) को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल एक्सीलेटर फंड का स्थापना करेगी. 

बजट में प्रधानमंत्री मत्स्य योजना (Prime Minister Fisheries Scheme) के लिए 6,000 करोड़ की राशि आवंटित की गई है.

इनकम टैक्स में मिलेगी छूट 

न्यू टैक्स रिजीम (New Tax Regime) के तहत एक अप्रैल से व्यक्तिगत आयकर छूट सीमा को बढ़ाकर सात लाख रुपये कर दिया गया है. इसका मतलब है कि अगर किसी व्यक्ति की आय सात लाख रुपये है, उसे कोई कर नहीं देना होगा. अबतक यह सीमा पांच लाख रुपये थी. 

नई टैक्स रिजीम में भी अब स्टैंडर्ड डिडक्शन का लाभ मिलेगा. इससे टैक्सपयेर्स को काफी लाभ होगा.

बजट में नई टैक्स रिजीम को डिफॉल्ट रिजीम बनाने का एलान किया गया है.  हालांकि इसे अपनाना किसी के लिए भी अनिवार्य नहीं है. जो लोग पुरानी टैक्स रिजीम में ही बने रहना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं. हालांकि नई टैक्स रिजीम अब ज्यादा आकर्षक बन चुकी है, इसलिए इसे अपनाने में लोगों का फायदा है.

महिलाओं के लिए बजट रहा खास 

आम बजट 2023-24 में सरकार ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के लिए 25,448 करोड़ रुपए का आवंटन किया है. यह आकड़ा  पिछले बजट के मुकाबले 267 करोड़ रुपये है.

बजट में महिलाओं के लिये महिला सम्मान बचत पत्र योजना के नाम से  एक नई बचत योजना का एलान किया गया है. इसमें दो वर्ष के लिये दो लाख रुपये तक की बचत पर 7.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.  

इसके अलावा क्या हैं बजट की मुख्य बातें 

  • बजट में वित्त वर्ष 2023-24 के लिये कैपिटल  एक्सपेंडिचर  (Capital Expenditure) लगातार तीसरी बार उल्लेखनीय रूप से बढ़ाया गया है. कैपिटल  एक्सपेंडिचर  33 प्रतिशत बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये किया गया है जो सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 3.3 प्रतिशत बैठता है. यह वित्त वर्ष 2019-20 के मुकाबले तीन गुना है. 
  • ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (Ease of Doing Business) को बढ़ाने के लिए 39,000 से अधिक कंप्लायंस को कम किया गया है और 3,400 से अधिक कानूनी को डीक्रिमिनलाइज किया गया है.
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष यानी FY 23 के दौरान फिस्कल डेफिसिट (Fiscal Deficit) जीडीपी के 6.4% के बराबर रही, लेकिन अगले साल यानी FY24 इसे घटाकर 5.9% पर लाने का टार्गेट है. वित्त वर्ष 2025-26 तक इसे घटाकर GDP के 4.5% पर लाने की योजना है.
  • पीएम आवास योजना के लिए आवंटन 66 फीसदी बढ़ाकर 79,000 करोड़ रुपये से अधिक कर दिया गया है.
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टेक्सटाइल्स और एग्रीकल्चर के अलावा बाकी चीजों पर लागू बेसिक कस्टम्स ड्यूटी (basic custom duty rates) को 21% से घटाकर 13% करने का एलान किया है. 
  • इसके अलावा सिगरेट, सोना, विदेशी खिलौने और इलेक्ट्रिकल व्हीकल समेत सभी इम्पोर्टेड कारें पर भी सीमा शुल्क को बढ़ा दिया गया है. 

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 01-02-2023 at 20:34 IST

TRENDING NOW

Business News