Amrit kaal First Budget 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अमृतकाल के पहले बजट (Union Budget 2023) को विकसित भारत के सपने को साकार करने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि 2023 बजट देश के सपने को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा. पीएम मोदी ने बजट भाषण के बाद बुधवार को कहा कि ये बजट वंचितों को वरीयता देने वाला है. प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट 2023 एस्पाइरेशनल सोसाइटी (Aspirational Society), गांव-गरीब, किसान, मध्यम वर्ग समेत सभी के सपनों को पूरा करेगा. वित्त मत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitaraman) ने आज लोकसभा में अमृतकाल का पहला बजट पेश किया.
पीएम विकास से देश के करोड़ों विश्वकर्मा का बेहतर होगा लाइफ
प्रधानमंत्री मोदी ने बजट भाषण के बाद कहा कि पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान यानि पीएम विकास, करोड़ों विश्वकर्माओ के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव लायेगा. उन्होंने परंपरागत रुप से अपने हाथ से, औजारों और टूल्स से कड़ी मेहनत कर कुछ न कुछ सृजन करने वाले करोड़ों विश्वकर्मा को देश का निर्माता बताया है. पीएम विकास सम्मान करोड़ों विश्वकर्माओं के लाइफ में बदलाव लाएगा. पीएम मोदी ने बजट 2023 पर कहा कि ये बजट, को-ऑपरेटिव को ग्रामीण ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास की धुरी बनाएगा. सरकार ने को-ऑपरेटिव सेक्टर में दुनिया की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना बनाई है. बजट में नए प्राइमरी को-ऑपरेटिव्स बनाने की एक महत्वाकांक्षी योजना का भी एलान हुआ है.
Union Budget 2023: वित्त मंत्री ने पीएम-प्रणाम योजना लॉन्च करने का किया एलान, किसानों को होगा फायदा
एग्रीकल्चर सेक्टर में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर होगा बेहतर
बजट भाषण के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब हमें डिजिटल पेमेंट्स की सफलता को एग्रीकल्चर सेक्टर में दोहराना है. इसलिए सरकार इस बजट में डिजिटल एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एक स्कीम लेकर आई है. उन्होंने कहा कि अमृत काल का बजट सस्टेनेबल फ्यूचर विस्तार देगा. इस बजट का मेन फोकस ग्रीन ग्रोथ (Green Growth), ग्रीन इकोनॉमी (Green Economy), ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर (Green Infrastructure) और ग्रीन जॉब्स (Green Jobs) पर है.