
Post Budget Sensex Performance: बजट 2021 के दिन शेयर बाजार में तेजी रही है. 1 फरवरी को सेंसेक्स 2314 अंकों यानी 5 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ तो निफ्टी में 647 अंकों यानी 4.75 फीसदी रही. बजट के पहले देखें तो पिछले 1 महीने में 14 फीसदी तेजी रही है, हालांकि बाजार अपने हाई से कुछ कमजोर हुआ है. अब सवाल उठता है कि आखिर आने वाले दिनों में शेयर बाजार में रैली रहेगी या गिरावट आ सकती है. 2010 से अबतक के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह बाजार के पक्ष में है. 11 साल के दौरान 6 बार संसेक्स मजबूत हुआ है. साल 2010 में इसमें करीब 7.5 फीसदी, 2011 में 6 फीसदी से ज्यादा और 2014 में 6.5 फीसदी तेजी आई है. 2019 में भी इसमें 4.5 फीसदी की तेजी रही है. जानते हैं बजट के बाद, बजट के पहले और बजट वाले दिन बाजार का प्रदर्शन…..
बजट के 1 महीने बाद शेयर बाजार का प्रदर्शन
2020: साल 2020 में बजट के बाद 1 महीने में सेंसेक्स में करीब 3.5 फीसदी की गिरावट आई है. इस दौरान यह 39736 के स्तर से टूटकर 38300 के करीब आ गया.
2019: साल 2019 में बजट के बाद 1 महीने में सेंसेक्स में 4.6 फीसदी की अच्छी तेजी रही है.
2018: साल 2018 में पोस्ट बजट एक महीने में 5.18 फीसदी गिरावट रही.
2017: साल 2017 में पोस्ट बजट बाजार में रैली देखने को मिली. तब बजट के बाद 1 महीने में यह 3 फीसदी मजबूत हुआ.
2016: साल 2016 में पोस्ट बजट बाजार में शानदार रैली देखने को मिली. अगले 1 महीने में सेंसेक्स 6.5 फीसदी चढ़ गया.
2015: साल 2015 में पोस्ट बजट बाजार में करेक्शन आया. अगले 1 महीने में सेंसेक्स 4.7 फीसदी टूट गया.
2014: साल 2014 में बजट के बाद 1 महीने में सेंसेक्स करीब 6.69 फीसदी मजबूत हुआ.
2013: साल 2013 में पोस्ट बजट बाजार में गिरावट आई और अगले 1 महीने में सेंसेक्स 0.14 फीसदी कमजोर बंद हुआ.
2012: साल 2012 में पोस्ट बजट बाजार में गिरावट रही. अगले 1 महीने में सेंसेक्स 1.80 फीसदी टूटा.
2011: साल 2011 में भी पोस्ट बजट बाजार में शानदार रैली देखने को मिली. अगले 1 महीने में सेंसेक्स 6.28 फीसदी चढ़ गया.
2010: साल 2010 में पोस्ट बजट बाजार में शानदार रैली देखने को मिली. अगले 1 महीने में सेंसेक्स 7.40 फीसदी चढ़ गया.
बजट के 1 महीने पहले शेयर बाजार का प्रदर्शन
साल 2020 में 1 फरवरी को बजट पेश हुआ था. उस दौरान 1 महीने में सेंसेक्स में 1.28 फीसदी की गिरावट रही थी. साल 2019 में 5 जून से 5 जुलाई के बीच सेंसेक्स 0.04 फीसदी कमजोर हुआ था. 2018 में 1 जनवरी से 1 फरवरी के बीच इसमें 5.6 फीसदी तेजी आई. 2017 में बजट मंथ में 4 फीसदी तेजी रही. 2016 में सेंसेक्स बजट मंथ में 6.1 फीसदी कमजोर हुआ तो 2015 में 1.15 फीसदी कमजोरी आई. 2014 में 10 जून से 10 जुलाई के बीच यह 0.54 फीसदी टूटा. 2010, 2011 और 2013 में भी इसमें 2 फीसदी, 3 फीसदी और 3.5 फीसदी गिरावट रही, जबकि 2012 में तेजी रही.
कैसा रहा पिछले 1 साल बजट डे
2021: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया था. बजट वाले दिन सेंसेक्स में 5 फीसदी की तेजी रही है.
2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया था. बजट वाले दिन सेंसेक्स में 2.43 फीसदी की गिरावट रही थी.
2019: 1 फरवरी 2019 को तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट पेश किया था. उस दिन सेंसेक्स 0.59 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ था.
2018: 1 फरवरी 2018 में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट पेश किया था. उस दिन सेंसेक्स में 0.16 फीसदी की गिरावट रही थी.
2017: 1 फरवरी 2017 को भी अरुण जेटली ने बजट पेश किया था. उस दिन सेंसेक्स 1.76 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ था. यह 2010 से
2019 के बीच सबसे ज्यादा था.
2016: साल 2016 में 29 फरवरी को भी जेटली ने बजट पेश किया. बजट वाले दिन सेंसेक्स 0.66 फीसदी गिरावट पर बंद हुआ.
2015: 28 फरवरी 2015 को जेटली ने बजट पेश किया. उस दिन सेंसेक्स में 0.48 फीसदी तेजी रही.
2014: 17 फरवरी 2014 को पी चिदंबरम ने बजट पेश किया था. उस दिन सेंसेक्स में 0.28 फीसदी गिरावट रही.
2013: 28 फरवरी 2013 को बजट वाले दिन सेंसेक्स में 1.52 फीसदी की गिरावट रही.
2012: 16 मार्च 2012 को पेश होने वाले बजट के दिन सेंसेक्स 1.19 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ.
2011: 28 फरवरी 2011 को बजट वाले दिन सेंसेक्स में 0.69 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी.
2010: 26 फरवरी 2010 को बजट डे पर सेंसेक्स 1.08 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.