Budget Day 2023 Stock Market Strategy: बजट के ठीक पहले 31 जनवरी 2023 को शेयर बाजार में उतार चढ़ाव बना हुआ है. आज सेंसेक्स और निफ्टी लगभग पूरी बढ़त गंवाकर लाल निशान में आ गए हैं. बीते 1 महीने यानी प्री बजट मंथ की बात करें तो बाजार ने गिरावट का ट्रेंड जारी रखा है. जनवरी में सेंसेक्स और निफ्टी में 2.5 फीसदी के करीब कमजोरी आई है. अब सवाल यह उठ रहा होगा कि बजट वाले दिन या बजट के बाद शेयर बाजार की चाल कैसी रहने वाली है. हालांकि पिछले 12 से 13 साल का ट्रेंड देखें तो निवेशकों को राहत मिलने की उम्मीद है. बजट डे और उसके बाद बाजार में रैली देखने को मिल सकती है.
बजट डे: कैसा रहा पिछले 13 साल में बाजार का हाल
2022: पिछले साल 1 फरवरी को बजट डे पर सेंसेक्स 848 अंकों की बढ़त के साथ 58,862.57 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 237 अंकों की तेजी के साथ 17,577 पर बंद हुआ.
2021: 1 फरवरी 2021 को बजट वाले दिन सेंसेक्स में 5 फीसदी की तेजी रही है.
2020: बजट डे पर सेंसेक्स में 2.43 फीसदी की गिरावट रही थी. निफ्टी भी कमजोर हुआ था.
2019: बजट डे पर सेंसेक्स 0.59 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ था.
2018: 1 फरवरी 2018 में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट पेश किया था. उस दिन सेंसेक्स में 0.16 फीसदी की गिरावट रही थी.
2017: 1 फरवरी को बजट डे पर सेंसेक्स 1.76 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ था. यह 2010 से 2019 के बीच सबसे ज्यादा बढ़त थी.
2016: 1 फरवरी को बजट वाले दिन सेंसेक्स 0.66 फीसदी गिरावट पर बंद हुआ.
2015: 28 फरवरी 2015 को अरुण जेटली ने बजट पेश किया. उस दिन सेंसेक्स में 0.48 फीसदी तेजी रही.
2014: तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बजट पेश किया था. उस दिन सेंसेक्स में 0.28 फीसदी गिरावट रही.
2013: 28 फरवरी 2013 को बजट वाले दिन सेंसेक्स में 1.52 फीसदी की गिरावट रही.
2012: 16 मार्च 2012 को पेश होने वाले बजट के दिन सेंसेक्स 1.19 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ.
2011: 28 फरवरी 2011 को बजट वाले दिन सेंसेक्स में 0.69 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी.
2010: 26 फरवरी 2010 को बजट डे पर सेंसेक्स 1.08 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ.
बजट डे पर कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी
Master Capital Services Limited के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अरविंदर सिंह नंदा का कहना है कि बजट पर खासकर करदाताओं और निवेशकों की नजर रहेगी. पिछले कुछ साल के बजट को देखें तो बजट डे पर निफ्टी की रेंज -5.84% से +4.74% के बीच रही है. बजट निवेशकों को कुछ फंडामेंटली बेहतर शेयरों में रियायती कीमतों पर निवेश का मौका देता है. भारत सरकार द्वारा आर्थिक विकास में तेजी लाने के लिए बजट में कुछ बड़े एलान हो सकते हैं, इसलिए निवेशकों को यही बात ध्यान में रखकर निवेश की रणनीति बनानी चाहिए. और लंबी अवधि के लिए निवेश के अवसरों की तलाश करनी चाहिए. बजट की पहली छमाही के दौरान बाजार दोनों दिशाओं में चलता है, ट्रेडर्स इसे नॉन-डायरेक्शनल स्ट्रैटेजी और शॉर्ट वोलैटिलिटी ट्रेड में पैसा लगाने के मौके के रूप में देख सकते हैं.