Budget 2023 Halwa Ceremony Today: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में पारंपरिक हलवा सेरेमनी गुरूवार 26 जनवरी को होगी. परंपरागत रूप से बजट दस्तावेज को अंतिम रूप देने से पहले यह समारोह आयोजित किया जाता है. वित्त मंत्रालय ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है कि हलवा समारोह 2023-24 के केंद्रीय बजट के लिये तैयारी प्रक्रिया का अंतिम चरण है. नार्थ ब्लॉक में बजट छपाई के लिये प्रेस में आयोजित समारोह में वित्त और कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद होंगी.
वित्त वर्ष 2024 का बजट भी डिजिटल
इस बार हलवा समारोह गणतंत्र दिवस के दिन हो रहा है. ट्वीट में कहा गया है कि पिछले 2 वित्त वर्षों की तरह 2023-24 का बजट भी डिजिटल रूप में दिया जाएगा. इससे पहले, इस समारोह से बजट की छपाई का काम शुरू हो जाता था. हालांकि, कोविड-19 महामारी के कारण 2021-22 में बजट डिजिटल रूप में था. आजादी के बाद यह पहला मौका था जब बजट को कागजी दस्तावेज का रूप नहीं दिया गया और इसकी छपाई नहीं हुई. वित्त मंत्री एक फरवरी को 2023-24 का बजट पेश करेंगी.
यूनियन बजट मोबाइल ऐप
वित्त मंत्री के बजट भाषण पूरा होने के बाद बजट दस्तावेज ‘यूनियन बजट मोबाइल ऐप’ पर उपलब्ध होगा. यह ऐप एंड्रॉयड और एप्पल ओएस मंच पर उपलब्ध है।.मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा है कि केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ समारोह में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री, मंत्रालय के सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद होंगे.
क्यों होती है हलवा सेरेमनी?
बता दें कि भारत में किसी भी शुभ काम करने से पहले मुंह मीठा कराने की परंपरा है. ठीक इसी तरह बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री हलवा सेरेमनी की रस्म अदा करते हैं. इस परंपरा का सालों से पालन किया जा रहा है. बजट से पहले हलवा सेरेमनी का आयोजन करके मुंह मीठा कराया जाता है. पिछले साल कोविड की वजह से हलवा सेरेमनी नहीं की गई थी लेकिन इस साल हलवा सेरेमनी 26 जनवरी यानी कि गुरुवार को होगी.
वित्त मंत्रालय में रहेंगे अधिकारी
26 जनवरी से लेकर 1 फरवरी तक बजट से जुड़े सभी अधिकारी वित्त मंत्रालय के भीतर ही रहेंगे. बजट के बेहद गोपनीय दस्तावेजों को तैयार करने के दौरान इसमें शामिल अधिकारी और कर्मचारी करीब 10 दिनों के लिए पूरी दुनिया से कट जाते हैं. यह कदम बजट की गोपनीयता बनाए रखने के लिए होता है और इसे सार्वजनिक किए जाने के बाद ही इन अधिकारियों कर्मचारियों को अपने परिवार या अन्य सगे संबंधियों से मिलने दिया जाता है. बजट छापने के लिए नॉर्थ ब्लॉक के अंदर ही प्रेस भी स्थित है.