
Budget 2021 in Hindi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया है. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट है. कोरोना महामारी और उसके बाद आर्थिक संकट के कारण यह बजट बहुत महत्वपूर्ण हो गया है. बजट के बाद मोबाइल फोन खरीदना भी महंगा हो जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को बजट में मोबाइल फोन के उपकरण और चार्जर पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 2.5 फीसदी करने का एलान किया है.
वित्त मंत्री ने कस्टम ड्यूटी में 400 छूटों के रिव्यू का एलान किया, जिसमें मोबाइल डिवाइस सेगमेंट पर छूट भी शामिल हैं. सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि वे चार्जर के कुछ हिस्से और मोबाइल के सब पार्ट्स पर कुछ छूटों को वापस ले रहे हैं.
घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना मकसद
उन्होंने कहा कि इसके बाद कुछ मोबाइल पार्ट्स की कीमत अब शून्य दर से बढ़कर मध्य 2.5 फीसदी कर दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि कस्टम ड्यूटी की पॉलिसी में दो लक्ष्य होने चाहिए. इनमें घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को प्रोत्साहित करना और भारत को ग्लोबल वैल्यू चैन में आना और निर्यात बेहतर करना है. सीतारमण ने कहा कि अब जोर कच्चे माल की आसान पहुंच और वैल्यू एडिशन के एक्सपोर्ट पर है.
बजट 2021 Live News Updates: बजट से जुड़ी हर अपडेट
डिजिटल भुगतान के लिए 1500 करोड़ रुपये की स्कीम
सरकार ने देश में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए 1500 करोड़ रुपये की स्कीम का भी प्रस्ताव किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हाल ही के समय में डिजिटल भुगतान में कई गुना की बढ़ोतरी हुई है. मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि डिजिटल ट्रांजैक्शन को और बढ़ावा देने के लिए, वे प्रस्तावित स्कीम के लिए 1500 करोड़ रुपये आवंटित करती हैं जिससे भुगतान के डिजिटल माध्यम का प्रचार करने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाएगा.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.