
Indian Union Budget 2021-22: संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होगा और केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा. सत्र के 8 अप्रैल तक खत्म होने की उम्मीद है, जिसमें 15 फरवरी और 8 मार्च के बीच 20 दिनों का ब्रेक होगा. राष्ट्रपति 29 जनवरी को सुबह 11 बजे संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे. गुरुवार को इस संबंध में प्रेस रिलीज जारी किया गया है.
Fifth Session of Seventeenth Lok Sabha will commence on 29th Jan. The Session is likely to conclude on 8th April. The President will address both Houses of Parliament assembled together at 11.00am on 29th Jan. Union Budget will be presented at 11am 1st Feb: Lok Sabha Secretariat
— ANI (@ANI) January 14, 2021
शीतकालीन सत्र हुआ था रद्द
संसद सितंबर के बाद पहली बार इस महीने के आखिर में दोबारा शुरू होगा. सितंबर में मानसून सत्र में सात दिनों की कटौती की गई है जब कई सांसद कोविड-19 पॉजिटिव हो गए थे. सरकार ने उसके बाद शीतकालीन सत्र नहीं करने का फैसला लिया जो आम तौर पर नवंबर-दिसंबर में होता है, जिसका कारण महामारी की स्थिति था.
भारत में कोई तय संसदीय कैलेंडर नहीं है. परंपरा के मुताबिक, संसद साल में तीन सत्र के लिए मिलती है. सबसं लंबा बजट सत्र होता है, जो जनवरी के आखिर में शुरू होता है और अप्रैल के आखिर या मई के पहले हफ्ते में जाकर खत्म होता है. सत्र में एक ब्रेक होता है जिससे संसदीय समिति बजटीय प्रस्ताव की चर्चा करेगी.
इस साल बजट सत्र के सरकार के लिए शांति से गुजरने की उम्मीद कम है, क्योंकि विपक्ष की तैयारी कई मुद्दों को उठाने की है, जिसमें किसानों का आंदोलन सबसे मुख्य में से एक है.
वित्त वर्ष 2021-22 का बजट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट होगा. कोरोना महामारी और उसके बाद आर्थिक संकट के कारण यह बजट बहुत महत्वपूर्ण हो गया है. बजट में अगले वित्त वर्ष में सरकार द्वारा किए जाने वाले खर्च के साथ अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाली घोषणाएं और प्रावधान भी किए जाएंगे.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.