
Volkswagen India अपनी Taigun SUV को 2021 में लॉन्च करने वाली है. इस एसयूवी को कॉन्सेप्ट फॉर्म में से फरवरी में आयोजित हुए Auto Expo 2020 में शोकेस किया गया था. फॉक्सवैगन ने Taigun का टीजर वीडियो जारी किया है. गाड़ी को अनवील करते हुए कंपनी ने वादा किया था कि Taigun को 2021 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा.
Volkswagen Taigun, MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड कंपनी का पहला प्रॉडक्ट है. इसमें फॉक्सवैगन की टीएसआई टेक्नोलॉजी मिलेगी. कार की फ्रंट अपील इसे बोल्ड और मस्क्युलर लुक देती है, जिससे यह स्पोर्टी एसयूवी लगती है. इसके रियर में फॉक्सवैगन की सिग्नेचर एलईडी टेल लैंप्स का इस्तेमाल हुआ है. सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी आदि शामिल हैं.
17 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स
टीजर वीडियो पर जाएं तो Taigun का प्रॉडक्शन मॉडल इसके कॉन्सेप्ट मॉडल से बहुत अलग नहीं है. एसयूवी के फ्रंट में बोल्ड ट्विन स्लैट वाइड ग्रिल दी गई है. एलईडी हैडलैंप्स और एग्रेसिव बंपर हैं. 5 स्पोक डिजाइन वाले 17 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल हुआ है. रियर में टेल लैंप्स के बीच बूट लिड पर रिफ्लेक्टिव रेड ट्रिम पैनल है.
एसयूवी के इंटीरियर को लेकर टीजर वीडियो में कोई झलक नहीं है. लेकिन तैगून कॉन्सेप्ट मॉडल में कार के अंदर फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम था. इन्फोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड Auto को सपोर्ट करता है. इसके अलावा Auto क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी Taigun के फीचर्स में शामिल है.
संभावित इंजन
Taigun के इंजन विकल्पों की बात करें तो इसके केवल पेट्रोल इंजन तक सीमित रहने की संभावना है. अनुमान है कि यह वेंटो वाला 1.0 लीटर TSI इंजन होगा. साथ में मैनुअल या 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रासंमिशन रह सकता है. Taigun के हायर ट्रिम्स में 1.5 लीटर TSI इंजन रह सकता है, जैसा कि T-Roc में है. यह इंजन 148hp पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 7 स्पीड DSG मिल सकता है. भारतीय बाजार में Taigun का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Hector, Maruti Suzuki S-Cross और Nissan Kicks से होगा.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.