फोक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने भारत में अपनी T-Roc SUV को लॉन्च कर दिया है. T-Roc भारत में कंप्लीटली बिल्ट यूनिट के रूप में इंपोर्ट होगी. T-Roc की अभी तक 500 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं. इस SUV की डिलीवरी मध्य अप्रैल से शुरू होगी. Volkswagen T-Roc की टक्कर अपने प्राइस सेगमेंट में जिन व्हीकल्स से है, उनमें Tata Harrier, Jeep Compass और MG Hector शामिल हैं. हालांकि साइज में ये तीनों T-Roc से बड़ी हैं. आइए जानते हैं इंजन, पावर और कीमत के मामले में इन चारों में कौन किस पर भारी है…
किसकी कितनी कीमत
T-Roc भारत में कंप्लीटली बिल्ट यूनिट के रूप में इंपोर्ट होगी. इसकी एक्स शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये रखी गई है. वहीं टाटा हैरियर कीमत 13.69 लाख से 20.25 लाख रुपये तक है. जीप कंपास की कीमत 16.5 लाख से 24.99 लाख रुपये तक है. MG हेक्टर की कीमत 12.74 लाख से 17.28 लाख रुपये तक है.
डायमेंशंस
नई 2020 Hyundai Creta लॉन्च, 9.99 लाख रु से शुरू है कीमत; जानें इंजन, पावर, माइलेज और फीचर्स
इंजन और पावर
Volkswagen T-Roc में 1.5 लीटर TSI पेट्रोल इंजन है. यह BS-VI कंप्लायंट है. Jeep Compass में 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन है. MG Hector में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ 48 V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी है. वहीं Tata Harrier में केवल 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन है.
Story By: Rahul Kapoor
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.