
Honda Cars January Offer: नए साल 2021 में भी होंडा (Honda) की कारों को छूट जारी है. जनवरी माह में Honda की कारों पर 2.50 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स लिए जा सकते हैं. ये फायदे होंडा की अमेज, अमेज स्पेशल एडिशन, अमेज एक्सक्लूसिव एडिशन, WR-V, WR-V एक्सक्लूसिव एडिशन, नई Jazz, 5th जनरेशन सिटी और सिविक सेडान पर लागू हैं. होंडा कारों पर मिल रहे फायदों में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, फ्री एक्सटेंडेड वॉरंटी शामिल हैं.
होंडा के ऑफर का फायदा 31 जनवरी 2021 तक लिया जा सकता है. होंडा अपने मौजूदा कस्टमर्स को अतिरिक्त फायदे भी दे रही है. इनमें 6000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट और 10000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट शामिल है. आइए जानते हैं ऑफर की डिटेल…
Amaze
होंडा अमेज के 2021 ईयर मॉडल पर 25000 रुपये तक के फायदे हैं. होंडा अमेज पेट्रोल के सभी ग्रेड्स पर 15000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और पुरानी कार एक्सचेंज करने पर 10000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल रही है. होंडा अमेज डीजल के सभी ग्रेड्स पर भी यही कैश डिस्काउंट व एक्सचेंज डिस्काउंट लागू है.
वहीं अमेज 2020 ईयर मॉडल के पेट्रोल वेरिएंट्स पर 12000 रुपये की एक्सटेंडेड वॉरंटी (चौथे व 5वें साल), 15000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और कार एक्सचेंज पर 10000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है. डीजल वेरिएंट्स पर भी यही फायदे लागू हैं. याद रहे ये फायदे अमेज के स्पेशल व एक्सक्लूसिव एडिशन के लिए नहीं हैं. होंडा अमेज की मौजूदा एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 6.17 लाख रुपये से शुरू है.
Amaze स्पेशल एडिशन
होंडा ने 2020 के फेस्टिव सीजन में अमेज का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया था. इसकी एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 7 लाख रुपये से शुरू है. होंडा अमेज स्पेशल एडिशन पर 15000 रुपये तक के फायदे हैं. 2020 के मॉडल के मामले में अगर पुरानी कार एक्सचेंज किए बिना अमेज के पेट्रोल व डीजल (SMT और SCVT स्पेशल एडिशंस) वेरिएंट में से चुनाव करते हैं तो 7000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं अगर पुरानी कार एक्सचेंज कर नई अमेज स्पेशल एडिशन को खरीदते हैं तो 15000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है.
Amaze एक्सक्लूसिव एडिशन
होंडा Amaze के पेट्रोल व डीजल VXMT और VXCVT एक्सक्लूसिव एडिशंस पर 27000 रुपये तक के फायदे हैं. इनमें 12000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 15000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है. Amaze एक्सक्लूसिव एडिशन की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 796000 रुपये से शुरू है.
5th जनरेशन City
होंडा की 5th जनरेशन City कार के 2021 ईयर मॉडल के मामले में सभी ग्रेड्स पर केवल एक्सचेंज बोनस मिल रहा है, जो कि 20000 रुपये है. 2020 ईयर 5th जनरेशन City मॉडल के सभी ग्रेड्स पर 30000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. नई होंडा सिटी की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 10,89,900 रुपये से शुरू है.
WR-V
नई WR-V पर 40000 रुपये तक के फायदे जनवरी माह में लिए जा सकते हैं. होंडा WR-V के 2021 ईयर मॉडल के मामले में एक्सक्लूसिव एडिशंस को छोड़कर अन्य सभी पेट्रोल/डीजल वेरिएंट पर 15000 रुपये तक की नकद छूट है. साथ ही पुरानी कार एक्सचेंज करने पर 15000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं 2020 ईयर मॉडल WR-V पर 25000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 15000 रुपये का एक्सचेंज बोनस लागू है. नई होंडा WR-V की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 849900 रुपये से शुरू है.
WR-V एक्सक्लूसिव एडिशन
इस एडिशन की खरीद पर 25000 रुपये तक के फायदे लिए जा सकते हैं. WR-V पेट्रोल/डीजल VXMT एक्सक्लूसिव एडिशंस पर 10000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 15000 रुपये का एक्सचेंज बोनस है. WR-V के एक्सक्लूसिव एडिशन की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 969900 रुपये से शुरू है.
2021 MG हेक्टर में मिलेगी ‘हिंग्लिश’ वॉइस कमांड, 7 जनवरी को होगी लॉन्च
नई Jazz
होंडा की नई जैज के पेट्रोल वेरिएंट्स पर 40000 रुपये तक के ऑफर हैं. 2021 ईयर मॉडल के मामले में सभी पेट्रोल वेरिएंट्स पर 15000 रुपये तक की नकद छूट और 15000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. 2020 ईयर मॉडल के मामले में जैज पेट्रोल पर 25000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 15000 रुपये का एक्सचेंज बोनस है. नई होंडा जैज की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 7,49,900 रुपये से शुरू है.
Civic
होंडा सिविक की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 17,93,900 रुपये से शुरू है. सिविक पर 2.50 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स लागू हैं. 2020 ईयर मॉडल सिविक पेट्रोल के सभी वेरिएंट्स पर 1 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं सभी डीजल वेरिएंट्स पर 2.50 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट लागू है.
(नोट: अलग-अलग वेरिएंट, ग्रेड पर ऑफर्स में अलग-अलग जगहों के आधार पर अंतर हो सकता है. चुनिंदा कॉरपोरेट्स के लिए सभी मॉडल्स पर अतिरिक्त ऑफर्स हैं. ऑफर्स के बारे में अधिक जानकारी निकटतम होंडा डीलरशिप से ली जा सकती है.)
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.