Toyota Hyryder Price hike: टोयोटा ने हाइराइडर हाइब्रिड वैरिएंट की 50,000 रु बढ़ाई कीमतें, नई और पुरानी प्राइस लिस्ट | The Financial Express

Toyota Hyryder Price Hike: टोयोटा ने हाइराइडर हाइब्रिड वैरिएंट की 50,000 रु बढ़ाई कीमतें, नई और पुरानी प्राइस लिस्ट

Toyota Hyryder Hybrid Price Hike: टोयोटा हाइराइडर के स्ट्रांग हाइब्रिड वैरिएंट की कीमतें 50,000 रुपये बढ़ गईं हैं.

Toyota-Urban-Cruiser-Hyryder
Toyota Urban Cruiser Hyryder के नॉन हाइब्रिड वैरिएंट के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.

Toyota Hyryder Price Hike: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने अपने अर्बन क्रूजर हाइराइडर (Urban Cruiser Hyryder) के स्ट्रांग हाइब्रिड वैरिएंट की कीमतें बढ़ा दी है. कंपनी के मिड साइज SUV अर्बन क्रूजर हाइराइडर के नॉन हाइब्रिड कारों के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. टोयोटा हाइराइडर के स्ट्रांग हाइब्रिड वैरिएंट 50,000 रुपये मंहगी हुई हैं. यहां पुरानी और नई दोनों कीमतें एक चार्ट के जरिए दिखाई गई है. आप पहले और अब किए गए कीमत बढ़ोतरी के बाद प्राइस लिस्ट चेक कर सकते हैं.

Toyota Hyryder hybrid: नई और पुरानी कीमतें

कंपनी पावरट्रेन (इंजन और मोटर कैपेसिटी) के लिहाज से बाजार में टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर स्ट्रांग हाइब्रिड के 3 वैरिएंट की पेशकश करती है. दाम में बढ़ोतरी के बाद इन गाड़ियों एक्स-शोरुम कीमतें 15.61 लाख रुपये से 19.49 लाख रुपये के बीच हो गई है. वहीं हाइराइडर के नॉन-हाइब्रिड निओड्राइव (Neodrive) वैरिएंट की रिटेल प्राइस 10.48 लाख रुपये से 17.19 लाख रुपये के बीच होगी. कंपनी द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए हाइराइडर के CNG वैरिएंट की कामतें 13.23 लाख रुपये से 15.29 लाख रुपये के बीच है. सभी गाड़ियों के एक्सशोरुम कीमतों की जिक्र यहां किया गया है.

Short Term Investment: 1 महीने के लिए लगाना है पैसे, इन 4 शेयरों में करें निवेश, मिल सकता है 18% तक रिटर्न

Toyota Hyryder hybrid: इंजन और गियरबॉक्स

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) में स्ट्रांग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ e-CVT जोड़ा गया है. ये इंजन 91 bhp का पावर और 122 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. जबकि इलेक्ट्रिक मोटर 79 bhp का पावर और 141 Nm टॉर्क जनरेट करता है. संयुक्त रुप से दोनों मोटर 114 bhp का पावर जनरेट करते हैं. माइलेज के लिहाज से टोयोटा का दावा है कि कंपनी ये कार एक लीटर में 27.97 किलोमीटर (kmpl) की दूरी तय करेगी.

वीडियो देखें | टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर रिव्यू:

टोयोटा हाइराइडर SUV में 1.5 लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 100 bhp का पावर और 135 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 5-स्पीड MT और 6 स्पीड AT जोड़ा गया है. साथ ही ऑप्शनल AWD भी है. टोयोटा हाइराइडर की नई E-CNG वैरिएंट में एक 1.5 लीटर K-सीरीज बाई-फ्यूल पेट्रोल इंजन (bi-fuel petrol engine) मिलता है.CNG मोड में ये इंजन 86.6 bhp का पावर और 121.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन के लिए इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है.

(Article : Shakti Nath Jha)

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 06-02-2023 at 12:34 IST

TRENDING NOW

Business News