Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG Launched : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने CNG से चलने वाली अपनी पहली SUV लॉन्च कर दी है. कंपनी की नई टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर सीएनजी (Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG) की एक्स-शोरूम कीमत भारत में 13.23 लाख रुपये से शुरू है. नई SUV की बुकिंग पहले से खुली है. कंपनी ने बुकिंग के लिए टोकन प्राइस 25,000 रुपये रखी है. वैरिएंट के आधार पर नई CNG पॉवर्ड SUV की कीमत नीचे दी गई है.
कितना है टोकन एमाउंट और कहां से कराएं बुकिंग
CNG फ्यूल से चलने वाली कंपनी की पहली SUV को भारतीय बाजार में टोयोटा ने दो वैरिएंट- S और G में उपलब्ध कराया है. टोयोटा के अर्बन क्रूजर हाइराइडर CNG के S वैरिएंट की कीमत (एक्स-शोरूम) 13.23 लाख रुपये और G वैरिएंट की कीमत 15.29 लाख रुपये है. ग्राहक CNG वर्जन वाली नई SUV की बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से घर बैठे कर सकते हैं या फिर अपने नजदीकी टोयोटा के अधिकृत डीलरशिप सेंटर पर जाकर ऑफलाइन माध्यम से भी करा सकते हैं. नई SUV की बुकिंग ऑफलाइन या ऑनलाइन कराने के लिए खरीदारों को टोकन एमाउंट 25,000 रुपये पेमेंट करना होगा. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) के बाद टोयोटा अर्बन क्रूजर भारत की दूसरी CNG से चलने वाली SUV है.
PURE EV ecoDryft इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, फुल चार्ज पर 135 किमी रेंज, कीमत 99,999 रुपये से शुरू
Toyota Hyryder CNG: इंजन और माइलेज
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर E-CNG में एक 1.5 लीचर K-सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT बाई-फ्यूल पेट्रोल इंजन लगा है जो CNG मोड में 86.6 bhp का पावर और 121.5 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. ट्रासंमिशन के लिए इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है. माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक किलो CNG में टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर SUV 26.6 किलोमीटर का सफर तय कराएगी.
लॉन्चिंग के मौके पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग) अतुल सूद (Atul Sood) ने कहा कि वातावरण और ग्राहकों को ध्यान मेें रखते हुए कंपनी ने सस्टेनेबल मोबिलिटी सल्यूशन देने का प्रयास किया है. टोयोटा ‘कार्बन न्यूट्रल सोसाइटी’ बनाने के मकसद से वातावरण को कम नुकसान पहुंचाने और लोगों के कम प्रदूषण फैलाने वाले ईंधन के इस्तेमाल की ओर शिफ्ट करने की कोशिश में जुटी हुई है. दरअसल कंपनी ऐसा करके सस्टेनेबल मोबिलिटी को बढ़ावा देना चाहती है.
(Article : Shakti Nath Jha)