Toyota Glanza, Urban Cruiser Sales Milestone: दिग्गज वाहन कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स (TKM) ने आज (29 जनवरी) को अपनी दो गाड़ियों की बिक्री के नई ऊंचाई छूने की जानकारी दी है. कंपनी ने बताया है कि उसकी प्रीमियम हैचबैक कार ग्लांजा (Glanza) और कांपैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूजर (Urban Cruiser) की होलसेल बिक्री ने 1 लाख का माइलस्टोन हासिल कर लिया है. इन दोनों गाड़ियों को टोयोटा ने भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के साथ मिलकर लॉन्च किया है. टोयोटा की ग्लांजा मारुति की बलेनो (Baleno) और अर्बन क्रूजर विटारा ब्रेज़ा (Vitara Brezza) की क्रॉस-बैज्ड वर्ज़न हैं. इन दोनों गाड़ियों के लिए टोयोटा और सुजुकी के बीच करार है.
Glanza और Urban Cruiser की बिक्री के आंकड़े
- ग्लांजा को जून 2019 के बाद लॉन्च किया गया था. तब से अब तक 65 हजार से अधिक ग्लांज़ा बिक चुकी हैं.
- अर्बन क्रूजर की बाजार में एंट्री सितंबर 2020 में कोरोना महामारी के दौरान हुई थी. तब से अब तक इसकी 35 हजार यूनिट्स बिक चुकी हैं.
पहली बार टोयोटा कार खरीदने वालों की बनी पसंदीदा
इस माइलस्टोन पर कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स व स्ट्रेटजिक मार्केटिंग) अतुल सूद ने कहा कि लॉन्चिंग के बाद से ही ग्लांजा और अर्बन क्रूजर के प्रति खरीदारों की दिलचस्पी दिख रही है. सूद के मुताबिक अपने कैरियर के शुरुआती दिनों में पहली टोयोटा कार खरीदने की ख्वाहिश रखने वाले नौजवान इन दोनों कारों को काफी पसंद कर रहे हैं. टियर-2 और टियर-3 बाजारों के पहली बार टोयोटा कार खऱीदने वाले 66 फीसदी लोगों ने ग्लांजा और अर्बन क्रूजर को चुना है. सूद के मुताबिक कंपनी तेजी से टियर-2 और टियर-3 बाजारों में अपना विस्तार कर रही है, जिससे उसकी कारों की लोगों तक पहुंच बढ़ी है. इन दो कारों की बदौलत कंपनी को नए ग्राहक बनाने में काफी मदद मिली है. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स के देश भर मं 418 डीलर आउटलेट्स हैं.