Tork Motors Electric Bike KRATOS & KRATOS-R: Tork Motors ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक KRATOS को लॉन्च कर दिया है. इस इलेक्ट्रिक बाइक को दो वैरिएंट KRATOS और KRATOS-R में लॉन्च किया गया है. इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली भारतीय कंपनी Tork Motors ने इन दोनों बाइक्स को पूरी तरह से भारत में ही डिजाइन किया और बनाया है. KRATOS की कीमत 1.07 लाख रुपये है, जबकि इसके KRATOS-R वैरिएंट की कीमत 1.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, सब्सिडी के बाद) तय की गई है. KRATOS को सफेद रंग में खरीदा जा सकता है, जबकि KRATOS-R वैरिएंट सफेद, नीला, लाल और काले कलर ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध है.

Redmi Note 11 सीरीज लॉन्च, 108 MP कैमरे के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स, जानें कीमत समेत पूरी डिटेल
मिलेंगे कई शानदार फीचर्स
- KRATOS इलेक्ट्रिक बाइक हाइली एफिशिएंट Axial Flux मोटर और कंपनी के स्वामित्व वाले 4kWh TORK LIION बैटरी पैक के साथ आता है. इसके अलावा, बैटरी वाटर रेजिस्टेंस (एक मीटर तक पानी) है और इसमें एक स्मार्ट बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम है, जो रियल-टाइम एनालिटिक्स के लिए चार अलग-अलग टेम्परेचर सेंसर, वोल्टेज और करंट से डेटा रिकॉर्ड करती है.
- KRATOS में बैटरी पैक के साथ सिग्नेचर स्प्लिट ट्रेलिस फ्रेम है, जो इसे एक कॉम्पैक्ट मोटरसाइकिल बनाने के लिए है. KRATOS में मल्टी-ड्राइव मोड, रिवर्स मोड, फ्रंट स्टोरेज बॉक्स, बैटरी इंडिकेटर, सेफ होम फीचर, क्रैश अलर्ट और एंटी-थेफ्ट सिस्टम आदि मिलते हैं.
- मोटरसाइकिल में डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL), हैजर्ड लाइट्स और गाइड मी होम लाइट्स भी हैं. इसमें ओवर द एयर (OTA) अपडेट भी मिलता हैं.
- KRATOS एक होम चार्जर के साथ आता है और इसे घर पर चार्जिंग प्लग लगाकर आसानी से चार्ज किया जा सकता है.
- इसके अलावा, टोर्क मोटर्स ने चार्जिंग स्टेशनों का एक नेटवर्क स्थापित करने की योजना बनाई है. KRATOS में इन-ऐप नेविगेशन, बैटरी लेवल्स की जानकारी दिखाने वाली मोबाइल कनेक्टिविटी मिलती है.

KRATOS-R, TORK LIION बैटरी पैक द्वारा संचालित है, जो 9 kW की अधिकतम पावर के साथ 105 किमी / घंटा की अधिकतम रफ्तार प्रदान करता है. इलेक्ट्रिक बाइक में जियोफेंसिंग, फाइंड माई व्हीकल फंक्शन, मोटर वॉक असिस्ट, क्रैश अलर्ट, ट्रैक मोड एनालिटिक्स, स्मार्ट चार्ज एनालिसिस और वेकेशन मोड समेत कई फीचर्स हैं. KRATOS-R के ग्राहक टोर्क मोटर के चार्जिंग नेटवर्क T NET को बिना किसी शुल्क के दो साल तक एक्सेस कर सकते हैं.