Upcoming Royal Enfield bikes: बाइक बनाने वाली दिग्गज कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के लिए साल 2022 काफी व्यस्त रहा. कंपनी ने इस साल भारत में नई बेहतरीन बाइक लॉन्च किए और अब 2023 में भी ऐसा ही होने की उम्मीद है. कंपनी की हर तीन महीने में एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की योजना है. यहां, हमने उन टॉप 5 अपकमिंग रॉयल एनफील्ड बाइक की लिस्ट दी है, जिनके 2023 में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है.
भारत में 2023 में आने वाली Royal Enfield की बाइक्स:
Super Meteor 650
एक्सपेक्टेड लॉन्च: जनवरी 2023
Royal Enfield Super Meteor 650 बाइक से EICMA 2022 में पर्दा हटाया गया था. इसकी कीमतें जनवरी 2023 में सामने आएंगी. सुपर Meteor में 650cc पैरेलल-ट्विन, एयर और ऑयल-कूल्ड मोटर होगा जो 47 bhp और 52 Nm का पीक टॉर्क डेवलप करता है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
Ducati Desert X एडवेंचर बाइक की बुकिंग शुरू, 12 दिसंबर को होगी लॉन्च, इन गाड़ियों से होगा मुकाबला
New-gen Bullet 350
एक्सपेक्टेड लॉन्च: अप्रैल 2023
नई जनरेशन की Royal Enfield Bullet 350 कंपनी की जे-सीरीज़ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. इस बाइक में 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है. लॉन्च होने पर, Bullet 350 भारत में सबसे सस्ती रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल होगी.
Himalayan 450
एक्सपेक्टेड लॉन्च : August 2023
Royal Enfield Himalayan भारतीय बाजार में एक पॉपुलर एडवेंचर बाइक है. कंपनी अधिक शक्तिशाली Himalayan 450 को अगले साल लॉन्च करेगी. हिमालयन 450 की लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, पीछे एक मोनो-शॉक ऑब्जर्वर, 21-इंच और 18-इंच वायर-स्पोक व्हील और लगभग 40 बीएचपी का पावर आउटपुट मिलेगा.
Updated Continental GT 650
एक्सपेक्टेड लॉन्च: नवंबर 2023
Royal Enfield अगले साल भारत में Continental GT 650 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करेगी. इस बाइक को कई अपडेट मिलने की संभावना है, जिसमें अपडेटेड कॉस्मेटिक्स, नए फीचर्स और यहां तक कि एलॉय/स्पोक व्हील्स का विकल्प भी शामिल है. उम्मीद है कि कंपनी रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 को भी अपडेट करेगी.
Mutual Funds: इक्विटी म्यूचुअल फंड में नवंबर में 76% घटा निवेश, हायर वैल्यूएशन के चलते कम हुआ इनफ्लो
Shotgun 650
एक्सपेक्टेड लॉन्च: Early 2024
अंत में, इस लिस्ट में आखिरी बाइक रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 है. SG 650 को पहली बार EICMA 2021 में बॉबर कॉन्सेप्ट के रूप में प्रदर्शित किया गया था. शॉटगन 650 अपने पावरट्रेन को सुपर Meteor 650 के साथ साझा करेगी और यह भारत में बिक्री पर सबसे महंगी RE बाइक बन सकती है.
(Article: Shakti Nath Jha)