Top 5 Best-Selling Car Brands in India in January 2023 : कार बनाने वाली कंपनियों की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जनवरी 2023 बीते जाने के बाद सामने आए आकड़ों से इस बात का खुलासा हुआ है. खरीदारोें ने कंपनियों द्वारा पेश किए गए 2023 मॉडल को भी पसंद किया है. नए साल के पहले महीने में ज्यादातर कार निर्माता कंपनियों ने बिक्री में पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की है. हुंडई (Hyundai) और टाटा (Tata) कंपनी की कारों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. यहां जनवरी 2023 में सबसे अधिक बिकने वाली कारों के आंकड़ें और सालाना आधार पर कंपनियों के सेलिंग ग्रोथ के बारे में जानकारी दी गई है.
किआ (Kia)
कार बिक्री के मामले में देश में हुंडई की सिस्टर कंपनी किआ भी टॉप 5 में शामिल है. जनवरी 2023 में किआ ने 48.2 फीसदी बढ़त के साथ 28,634 गाड़ियां बेचीं. जबकि पिछले साल समान अवधि में कंपनी की 19,319 गाड़ियां बिकीं थी.
महिंद्रा (Mahindra)
किआ के बाद इस लिस्ट में अगला नाम महिंद्रा का है. कंपनी ने हाल ही में अपनी नई Mahindra XUV400 e-SUV के देश में पेश की. जनवरी 2023 में महिंद्रा ने SUV सेगमेंट की कुल 33,040 गाड़ियां बेचीं. जबकि जनवरी 2022 में कंपनी के समान सेगमेंट की 19,860 गाड़ियां बिकीं थीं. सालाना आधार पर देखें तो पिछले साल के मुकाबले महिंद्रा ने बिक्री के मामले में 66.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. महिंद्रा के प्रोडक्ट लाइनअप में सबसे पुराना मॉडल, बोलेरो सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही, इसके बाद दूसरे नंबर पर स्कॉर्पियो मॉडल. मौजूदा लाइनअप में यह महिंद्रा की दूसरी सबसे पुरानी मॉडल है.
Apps Ban: सट्टेबाजी और सूदखोरी में शामिल 232 ऐप्स पर लगी रोक, इस गैरकानूनी धंधे का चीन से है कनेक्शन
टाटा मोटर्स (Tota Motors)
टाटा की नेक्सन (Tata Nexon) लगातार Creta मॉडल को बिक्री के मामले में पछाड़ती रही है. जनवरी 2023 में कंपनी की कुल बिक्री की डेटा 47,990 रही. जबकि पिछले साल की समान अवधि (जनवरी 2022) में टाटा की 40,780 गाड़ियां बिकीं थीं. सालाना आधार पर देखें तो इस बार 17.7 फीसदी की बिक्री में बढोतरी हुई है.
हुंडई (Hyundai)
कार बनाने वाली साउथ कोरिया की कंपनी हुंडई की जनवरी 2023 में कुल 50,106 गाड़ियां बिकीं. जबकि जनवरी 2022 में कंपनी ने 44,022 गाड़ियां बेचीं थी. सालाना आधार पर देखें तो हुंडई ने बिक्री में 13.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. टाटामोटर्स के बिक्री के आकड़ों से तुलना करें तो हुंडई की जनवरी 2023 में 2,116 गाड़ियां अधिक बिकीं हैं.
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki)
कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी सालों से देश में लीड कर रही है. अपनी प्रोडक्ट पोर्टफोलिओ, बिक्री, सर्विस नेटवर्क और किफायती दामों के कारण कंपनी की गाड़ियां ग्राहकों की पसंद बनी हुई है. जनवरी 2023 में मारुति सुजुकी की 14.3 फीसदी बढ़त के साथ कुल 1,47,348 कारें बिकीं हैं. जबकि जनवरी 2022 में कंपनी की 1,28,924 गाड़ियां बिकीं थी.
(Article : Rajkamal Narayanan)