Top 3 selling Maruti Suzuki cars in October: ऑटो सेक्टर के लिए अक्टूबर का महीना सेल के लिहाज से बहुत ही शानदार रहा है. फेस्टिव सीजन की वजह से लोगों ने कारों की जमकर खरीदारी की है. आज हम आपको अक्टूबर में मारुति सुजुकी की टॉप 3 बेस्ट सेलिंग कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं. मारुति सुजुकी के ये तीनों मॉडल लंबे समय से देश की टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में अपना दबदबा बनाये हुए हैं.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift)
अक्टूबर की सेल के हिसाब से Maruti Suzuki Swift इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. इस महीने में मारुति सुजुकी ने 17,231 स्विफ्ट हैचबैक कारों की बिक्री की है, जो पिछले साल के मुकाबले 88 फीसदी ज्यादा है. अक्टूबर 2021 में मारुति सुजुकी ने इस मॉडल की 9,180 कारों की सेल की थी.
M&M का मुनाफा 44% बढ़कर 2,773 करोड़ रुपये पहुंचा, 75% बढ़ी वाहनों की बिक्री
मारुति सुजुकी स्विफ्ट को 1.2 लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है. यह कार आपने शानदार लुक और परफॉर्मेंस के दम पर लोगों की पसंदीदा कार बनी हुई है. इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स की मदद से 89 bhp और 113 Nm का टार्क बनाता है. मारुति सुजुकी स्विफ्ट का सीएनजी वेरिएंट भी मार्केट में उपलब्ध है.
मारुति सुजुकी वैगन आर (Maruti Suzuki Wagon R)
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी वैगन आर है, जो पिछले कई सालों से कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में बनी हुई है. यह देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिक्री वाली कार है. मल्टीपल इंजन ऑप्शन, गियरबॉक्स विकल्पों के साथ ही यह कार कई एडवांस फीचर्स से लैस है. अक्टूबर में मारुति सुजुकी ने 17,945 वैगन आर कारों की सेल की है, जो पिछले साल की इस अवधि के मुकाबले 45 फीसदी ज्यादा है. अक्टूबर 2021 में कंपनी ने इस मॉडल की 12,335 कारों की बिक्री की थी.
विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को होगी वोटिंग, सीएम जयराम ठाकुर समेत 412 उम्मीदवार मैदान में
मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto)
इस लिस्ट में Maruti Suzuki Alto पहले नंबर पर है. यह अक्टूबर के महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, पिछले महीने मारुति सुजुकी ने 21,260 ऑल्टो कारों की बिक्री की थी, जो पिछले साल के मुकाबले में 22 फीसदी ज्यादा है. अक्टूबर 2021 में कंपनी ने 17,389 Maruti Suzuki Alto कार की सेल की थी. कंपनी ने हाल ही में अपने ऑल्टो K10 मॉडल को भी अपडेट किया, इसे एक नए प्लेटफॉर्म के साथ जोड़ा गया है और इसमें K-Series इंजन लगाया गया है, जिससे कार की सेल को बढ़ाया जा सके.