Tata Motors Price Hike : देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने पैसेंजर वाहनों के दाम बढ़ाने का एलान किया है. बढ़ी हुई कीमतें 1 फरवरी 2023 से लागू होंगी. कंपनी ने इंटरनल कंब्यूशन इंजन (ICE) पर आधारित पैसेंजर गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है. टाटा मोटर्स के मुताबिक औसत आधार पर पेट्रोल, डीजल इंजन वाली पैसेंजर गाड़ियों की मॉडल और वैरिएंट के हिसाब से दाम में 1.2 फीसदी की बढ़ोतरी होगी.
कंपनी ने कीमत बढ़ोतरी की बताई वजह
अगले महीने की शुरूआत से टाटा मोटर्स की पेट्रोल, डीजल इंजन वाली पैसेंजर गाड़ियां औसत आधार पर 1.2 फीसदी तक महंगी हो जाएंगी. कंपनी के इलेक्ट्रिक सेगमेंट की गाड़ियों पर हालिया कीमत बढ़ोतरी के फैसले का कोई असर नहीं होगा. कंपनी ने बताया कि नियमों मे बदलाव और वाहनों को तैयार करने में इस्तेमाल होने वाले कल-पुर्जों के महंगे (इनपुट कॉस्ट) होने के कारण मौजूदा दाम बढ़ाने का एलान किया गया है.
टाटा मोटर्स ने आधिकारिक बयान में कहा है कि रेगुलेटरी चेंजेज और सभी तरह के इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण कंपनी की ओर से पैसेंजर गाड़ियों के दाम में बढ़ोतरी का फैसला किया गया है. बयान में कंपनी ने कहा कि 1 फरवरी, 2023 से औसत आधार पर पेट्रोल-डीजल इंजन से चलने वाली पैसेंजर गाड़ियों के वैरिएंट और मॉडल के हिसाब से कीमतों में 1.2 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
ऑटो एक्सपो में कई टाटा की कई गाड़ियां आईं थी नजर
हाल ही में आयोजित किए गए देश के सबसे बड़े मोटर शो ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में टाटा मोटर्स ने एक साथ कई गाड़ियों की झलक पेश की थी. जिनमें कंपनी की कुछ कांसेप्ट इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी शामिल थीं. ऑटो एक्सपो में नजर आई कंपनी की ईवी सेगमेंट की गाड़ियां आने वाले कुछ सालों में मार्केट में उपलब्ध होगी. टाटा की ओर से ऑटो एक्सपो में Tata Harrier EV, Sierra EV, Avinya EV, Curvy, Altroz Racer एडिशन, Harrier और Safari Dark एडिशन जैसे तमाम गाड़ियों के प्रोडक्शन वर्जन की झलकियां पेश की गई थीं.
(Article : Shakti Nath Jha)