Tata Tigor EV launched in India: टाटा मोटर्स ने मंगलवार को अपना दूसरा इलेक्ट्रिक व्हीकल Tigor EV लॉन्च किया है. इसकी कीमत 11.99 लाख रुपये और 13.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है. मॉडल तीन वेरिएंट में आता है, जिनकी कीमत क्रमश: 11.99 लाख रुपये, 12.49 लाख रुपये और 12.99 लाख रुपये है. डुअल टोन वाले टॉप वेरिएंट को 13.14 लाख रुपये में खरीदा जा सकेगा.
सुरक्षा के लिए 4-स्टार रेटिंग मिली
इस, मॉडल को ग्लोबल NCAP से व्यस्क और बच्चों की सुरक्षा के लिए 4-स्टार रेटिंग मिली है. इसके साथ यह 306 किलोमीटर की ARAI सर्टिफाइड रेंज के साथ उपलब्ध है.
व्हीकल में 55 kW की पीक पावर आटपुट और 170 Nm का पीक torque मिलता है. इसके अलावा 26-kWh का लिक्विड कूल्ड, हाई एनर्जी डिन्सिटी बैटरी पैक और IP 67 रेटेड बैटरी पैक आठ साल और 1,60,000 किलोमीटर की बैटरी और मोटर वारंटी के साथ मौजूद है. नए Tigor EV में वैश्विक तौर पर मंजूर CCS2 चार्जिंग प्रोटोकॉल है. और इसे किसी भी 15 A प्लग प्वॉइंट के जरिए फास्ट और स्लो चार्ज किया जा सकता है.
लॉन्च के मौके पर, टाटा मोटर्स के प्रेजिडेंट पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट शैलेश चंद्रा ने कहा कि वैश्विक तौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा अपनाया गया है और अब यह भारतीय बाजार में भी दिखने लगा है. उन्होंने आगे कहा कि यह ग्राहकों के अनुभव से संबंधित है, जो पिछले एक साल में कई गुना बेहतर हुआ है. उन्होंने जिक्र किया कि इकोसिस्टम डेवलप होने के साथ, अब देश में ग्राहक इलेक्ट्रिक सेगमेंट की ओर बढ़ने के लिए तैयार हैं.