Top 10 selling motorcycles in September 2022 : देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी Splendor, सितंबर में ये मॉडल रहे टॉप पर | The Financial Express

Top 10 selling motorcycles in September 2022 : देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी Splendor, सितंबर में ये मॉडल रहे टॉप पर

टू व्हीलर सेक्टर के लिए सितंबर का महीना बहुत ही शानदार रहा. इस महीने में लोगों ने जमकर बाइक खरीदारी की है.

Top 10, selling, motorcycles, September, Hero Splendor, Honda CB Shine, Bajaj Pulsar, Hero HF Deluxe, Bajaj Platina, TVS Apache, Hero Glamour, Honda CB Unicorn 150, Hero Passion, Royal Enfield Classic 350
देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 बाइक में Hero Splendor पहले नंबर पर है.

Top 10 selling motorcycles in September 2022 : टू व्हीलर सेक्टर के लिए सितंबर का महीना बहुत ही शानदार रहा. इस महीने में लोगों ने जमकर बाइक खरीदी हैं. आज हम आपको सितंबर महीने में देशभर में बिकी टॉप 10 बाइकों के बारे में बताने वाले हैं. देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 बाइक में Hero Splendor पहले नंबर पर है. सितंबर के महीने में कंपनी ने स्प्लेंडर की 2,90,649 बाइक की सेल की, जो पिछले साल की इस अवधि के मुकाबले 4.82% ज्यादा है. स्प्लेंडर पिछले काफी समय से टॉप सेलिंग बाइक में बनी हुई है.

1 नवंबर को खुलेगा 1104 करोड़ का इश्यू, 350 से 368 रुपये का प्राइस बैंड तय

ये बाइक भी रही टॉप 10 में शामिल

  • इस लिस्ट में Honda CB Shine दूसरे नंबर पर है. सितंबर में होंडा सीबी शाइन की 1,45,193 बाइक की बिक्री हुई, इसकी सेल में सितंबर 2021 के मुकाबले 1.97% का इजाफा हुआ है.
  • Bajaj Pulsar इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. सितंबर में  की बजाज प्लसर की 1,05,003 बाइक की सेल हुई. 
  • इस लिस्ट में चौथे नंबर पर HF Deluxe है, सितंबर में इस मॉडल की करीब 93,596 बाइक की सेल हुई थी, जो पिछले साल के मुकाबले 11.5% ज्यादा है .
  • Bajaj Platina इस लिस्ट में 5वें नंबर पर है. सितंबर में इस मॉडल की करीब 73,354 बाइक की बिक्री हुई. 
  • टॉप 10 की इस लिस्ट में TVS Apache 6वें नंबर पर रही. पिछले साल के मुकाबले 5.64% ज्यादा सेल के साथ 42,954 बाइक की बिक्री हुई है. 
  • Hero Glamour इस लिस्ट में 7वें नंबर पर है. इस बाइक की सेल में पिछले साल के मुकाबले 42.43% की ग्रोथ दर्ज की गई. इस साल इसकी 38,266 बाइक की सेल हुई, जो पिछले साल 26,886 थी.
  • इस लिस्ट में 8वें नंबर पर है Honda Unicorn 150. सितंबर में इसकी 36,161 बाइक की बिक्री हुई, जो सितंबर 2021 में 1,390 थी. पिछले साल के मुकाबले इसकी ग्रोथ 2501%  ज्यादा रही. 
  • 9वें नम्बर पर Hero Passion रही. सितंबर में इसकी  36,108 बाइक की सेल हुई, जो पिछले साल के मुकाबले 110% ज्यादा है. 
  • इस लिस्ट में Royal Enfield Classic 350 का 10वां नंबर है. सितंबर में इसकी 27,571 बाइक की सेल हुई, जो पिछले साल के मुकाबले 100.4% ज्यादा है.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 28-10-2022 at 22:50 IST

TRENDING NOW

Business News