
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी दो मोटरसाइकिलों के दाम बढ़ा दिए हैं. ये दो बाइक्स BS6 Interceptor 650 और Continental GT 650 हैं. कंपनी ने इनकी कीमतों में 3379 रुपये तक का इजाफा किया है. रॉयल एनफील्ड की इन दो बाइक्स की कीमतें भले ही बढ़ी हों लेकिन इनके लुक में और मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं हुआ है.
रॉयल एनफील्ड Interceptor 650 की बात करें तो इस बाइक के मार्क थ्री, ऑरेंज क्रश और सिल्वर स्पेक्टर कलर विकल्पों की एक्स शोरूम कीमत 3009 रुपये बढ़कर अब 2,69,764 रुपये हो गई है. पहले ये कीमत 2,66,755 रुपये थी. इसी तरह Interceptor 650 के रैविशिंग रेड और बेकर एक्सप्रेस कलर विकल्पों की एक्स शोरूम कीमत 3089 रुपये बढ़कर 2,77,732 रुपये हो गई है, जो पहले 2,74,643 रुपये थी. ग्लिटर और डस्ट शेड वाले कलर वेरिएंट के दाम अब 3220 रुपये बढ़कर 2,91,007 रुपये हो गए हैं. पहले यह कीमत 2,87,787 रुपये थी.
Continental GT 650 की नई कीमतें
BS6 Royal Enfield Continental GT 650 के मामले में वेंचुरा ब्लू और ब्लैक मैजिक कलर वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 3167 रुपये बढ़कर अब 2,85,680 रुपये से शुरू है. पहले यह कीमत 2,82,513 रुपये थी. इसी तरह बाइक के आइस क्वीन और Dr Mayhem शेड्स की कीमत डीलरशिप्स पर 3247 रुपये बढ़कर 2,93,648 रुपये हो गई है, जो पहले 2,90,401 रुपये थी. Continental GT 650 के मिस्टर क्लीन कलर विकल्प को अब 3,06,923 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है, जो इसकी पुरानी कीमत 3,03,544 रुपये से 3379 रुपये ज्यादा है.
Story By: Pradeep Shah
Tata Nexon, Harrier, Tiago सस्ते में खरीदने का मौका, मिल रहे हैं 65000 रु तक के फायदे
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.