Royal Enfield ने Bullet 350 BS-VI की बुकिंग शुरू कर दी हैं. अभी कंपनी की भारत में मौजूद चुनिंदा डीलरशिप्स पर ही बुकिंग्स ली जा रही हैं. Express Drives को डीलर्स से मिली जानकारी के मुताबिक, नई लॉन्च होने वाली Bullet 350 BS-VI को 10000 रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक कराया जा सकता है. Bullet इस वक्त रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक है.
इसकी एक्स शोरूम कीमत किक स्टार्ट वेरिएंट के लिए 1.14 लाख रुपये और इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट के लिए 1.30 लाख रुपये है. BS-VI अपग्रेडेशन के बाद Royal Enfield Bullet 350 की कीमतें दिल्ली में 7000 से 8000 रुपये बढ़ सकती हैं.
इंजन और पावर
Bullet 350 BS-VI में बहुत ज्यादा बदलाव दिए जाने की उम्मीद कम है. हालांकि इसे नए रंगों में पेश किया जा सकता है. Royal Enfield Bullet 350 BS-VI में अभी की ही तरह 346cc, सिंगल सिलिंडर इंजन और 5 स्पीड ट्रांसमिशन रहेगा. लेकिन अब बाइक में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी मिलेगी. बाइक का इंजन BS-IV वर्जन में 19.8 bhp पावर और 28 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
ब्रेक्स व सस्पेंशन
Bullet 350 BS-VI के फ्रंट में कन्वेंशनल टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन स्प्रिंग शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सेटअप होगा. ब्रेक्स की बात करें तो पहले की ही तरह नए मॉडल में भी फ्रंट में 280 mm डिस्क और रियर में 153 mm ड्रम ब्रेक सेटअप मिलेगा. उम्मीद है कि बाइक में सिंगल चैनल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी मौजूद रहेगा. इससे पहले Royal Enfield जनवरी में Classic 350 और हिमालयन का BS VI वर्जन पेश कर चुकी है.
Husqvarna Svartpilen 250 और Vitpilen 250: 1.80 लाख से शुरू होगी कीमत, इंजन और पावर में कितनी दमदार
Classic 350 BS VI
Classic 350 BS VI की एक्स शोरूम कीमत 1.65 लाख रुपये है, जो कि BS IV मॉडल से 11000 रुपये ज्यादा है. इस बाइक में अब इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम मौजूद है. इसके अलावा अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स जैसे कुछ अन्य फीचर्स भी जोड़े गए हैं. Classic 350 में 346cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन है. यह 5,250 rpm पर 19 HP पावर और 4000 rpm पर 28 NM का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. साथ में 5 स्पीड ट्रांसमिशन मौजूद है.
Himalayan BS VI
हिमालयन BS VI की एक्स शोरूम कीमत 1,86,811 रुपये से शुरू है. यह BS-IV मॉडल से लगभग 6000 रुपये महंगी है. नई हिमालयन के स्नो व्हाइट और ग्रेनाइट कलर्स की एक्स शोरूम कीमत 186811 रुपये है. स्लीट ग्रे और ग्रेवल ग्रे की एक्स शोरूम कीमत 189565 रुपये है. नए रॉक रेड और लेक ब्लू ड्युअल टोन कलर्स वाले मॉडल 191401 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर मिलेंगे.
BS-VI अपग्रेड के अलावा नई हिमालयन में अब स्विचेबल एबीएस, हजार्ड्स लाइट्स और ड्युअल टोन कलर ऑप्शंस भी मिलेंगे. नई BS-VI हिमालयन के कलर ऑप्शंस में दो ड्युअल टोन कलर- लेक ब्लू और रॉक रेड, स्नो व्हाइट, ग्रेनाइट ब्लैक, स्लीट ग्रे और ग्रेवल ग्रे शामिल हैं.
BS-VI हिमालयन में 411cc, सिंगल सिलिंडर इंजन है, जो 24.3 bhp पावर और 32 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में पहले से फ्यूल इंजेक्टेड सिस्टम है.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.