
रेनॉ (Renault) ने अपनी गाड़ियों पर जुलाई माह के ऑफर्स की पेशकश कर दी है. रेनॉ की क्विड, डस्टर और ट्राइबर पर 70000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. इन फायदों में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बेनिफिट और लॉयल्टी बेनिफिट शामिल है. रेनॉ का यह ऑफर 30 जुलाई तक मान्य है. अगर कोई किस्तों पर रेनॉ कार खरीदना चाहता है तो ब्याज दर 8.25 फीसदी सालाना से शुरू है. साथ ही कंपनी की बाई नाउ, पे लेटर स्कीम चुनने पर पहले तीन माह कोई EMI नहीं भरनी होगी. रेनॉ की किस कार पर जुलाई में कितने रुपये तक का फायदा मिल रहा है, उसकी डिटेल इस तरह है-
Triber
Renault Triber की एक्स शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू हो रही है. इस कार पर जुलाई माह में 30000 रुपये तक के फायदे हैं. इन फायदों में 20000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और 10000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट शामिल है, जो कि मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट के लिए है. एएमटी वर्जन के लिए केवल 10000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट उपलब्ध है. लॉयल्टी बेनिफिट्स में या तो पुराने रेनॉ मॉडल को एक्सचेंज कर नई रेनॉ ट्राइबर लेने पर 10000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट या रेनॉ ग्राहक द्वारा एक और रेनॉ कार खरीदने पर 5000 रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल रहेगा. ग्रामीण ग्राहकों जैसे सरपंच, किसान, ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए 4000 रुपये का स्पेशल रूरल ऑफर है. रेनॉ द्वारा अप्रूव कॉरपोरेट्स व पीएसयू के लिए 7000 रुपये का कॉरपोरेट बोनस उपलब्ध है.
Kwid
Renault Kwid की एक्स शोरूम कीमत 2.92 लाख रुपये से शुरू है. इस कार पर 35000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. इसमें क्विड के चुनिंदा वेरिएंट्स पर 10000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और 10000 रुपये तक का लॉयल्टी बेनिफिट शामिल है. 10000 रुपये तक का लॉयल्टी बेनिफिट क्विड के केवल STD और RXE 0.8L वेरिएंट पर ही लागू है. लॉयल्टी बेनिफिट्स में या तो पुराने रेनॉ मॉडल को एक्सचेंज कर नई रेनॉ क्विड लेने पर 10000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट या रेनॉ ग्राहक द्वारा एक और रेनॉ कार खरीदने पर 5000 रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल रहेगा. ग्रामीण ग्राहकों जैसे सरपंच, किसान, ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए 4000 रुपये का स्पेशल रूरल ऑफर है. रेनॉ द्वारा अप्रूव कॉरपोरेट्स व पीएसयू के लिए 7000 रुपये का कॉरपोरेट बोनस उपलब्ध है.
अब किराए पर लेकर चलाइए Maruti Suzuki की कार, कंपनी ने शुरू की सर्विस
Duster
Renault Duster की एक्स शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू हो रही है. इस गाड़ी पर जुलाई में 70000 रुपये तक के फायदे लिए जा सकते हैं. इन फायदों में 25000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 25000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और 20000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट शामिल है. कैश बेनिफिट डस्टर के केवल RXS वेरिएंट पर उपलब्ध है. 20000 रुपये के लॉयल्टी बेनिफिट्स में या तो पुराने रेनॉ मॉडल को एक्सचेंज कर नई रेनॉ डस्टर लेने पर 20000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट या रेनॉ ग्राहक द्वारा एक और रेनॉ कार खरीदने पर 10000 रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल रहेगा. ग्रामीण ग्राहकों जैसे सरपंच, किसान, ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए 10000 रुपये का स्पेशल रूरल ऑफर है. रेनॉ द्वारा अप्रूव कॉरपोरेट्स व पीएसयू के लिए 20000 रुपये का कॉरपोरेट बोनस उपलब्ध है.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.