Renault Car Discounts: फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है और इसके साथ ही तमाम कंपनियों ने अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर देना भी शुरू कर दिया है. अगर आप इस फेस्टिव सीजन में नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक जबरदस्त ऑफर उपलब्ध है. कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी रेनॉल्ट इंडिया (Ranault India) अपनी कारों पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है और आप इसमें 50 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इस ऑफर का फायदा 31 अक्टूबर 2022 तक उठाया जा सकता है. यह डिस्काउंट ऑफर एक्सचेंज, कैश डिस्काउंट और कॉर्पोरेट बेनिफिट के रूप में उपलब्ध हैं. हालांकि, इस ऑफर में वैरिएंट और लोकेशन के हिसाब से अंतर हो सकता है. आप अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं. यहां हमने इसके अलग-अलग वैरिएंट पर उपलब्ध डिस्काउंट्स की जानकारी दी है.
Renault Kwid
Renault Kwid पर आप अधिकतम 35 हजार रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं. इसमें सभी वैरिएंट्स पर 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल है. एक्सचेंज बेनिफिट के तहत 15 हजार रुपये तक की छूट मिलेगी. इसके तहत, 1.0 लीटर वैरिएंट पर 15 हजार रुपये व 0.8 लीटर वैरिएंट पर 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट मिलेगा. इसके साथ ही, कस्टमर्स चुनिंदा वैरिएंट पर 10 हजार रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट का लाभ भी उठा सकते हैं. लॉयल्टी बेनिफिट केवल RXE 0.8-लीटर वैरिएंट में दिया जा रहा है. ग्राहक R.E.Li.V.E स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत 10,000 रुपये तक के एक्सचेंज बेनिफिट और 5,000 रुपये के रूरल ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं.
Renault Triber
Renault Triber कार पर अधिकतम 50,000 रुपये बचाया जा सकता है. इसमें 15,000 रुपये (RXT और RXZ वेरिएंट पर) और 10,000 रुपये (RXL और लिमिटेड एडिशन वेरिएंट पर) का कैश डिस्काउंट शामिल है. इसके अलावा, कंपनी 25,000 रुपये तक के एक्सचेंज बेनिफिट्स और चुनिंदा वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये तक कॉरपोरेट बेनिफिट भी दे रही है. रूरल ऑफर के तहत किसान, सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्य 5,000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं, हालांकि इसके लिए कस्टमर्स को कंपनी द्वारा मंजूर वैलिड डॉक्यूमेंट्स पेश करने होंगे. प्रत्येक ग्राहक या तो कॉर्पोरेट या रूरल ऑफ़र का हकदार है. इसके अलावा, ग्राहक R.E.Li.V.E स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत अधिकतम 10,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट भी प्राप्त कर सकते हैं.
Renault Kiger
Renault Kiger पर Kwid और Triber की तरह ही कॉरपोरेट डिस्काउंट और रूरल ऑफर मिलते हैं. हालांकि, कंपनी ने Kiger कॉम्पैक्ट एसयूवी पर कैश डिस्काउंट ऑफर नहीं किया है. इसके अलावा, ग्राहक R.E.Li.V.E स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत 10,000 रुपये तक के एक्सचेंज बेनिफिट्स का भी लाभ उठा सकते हैं.