PURE EV ecoDryft इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, फुल चार्ज पर 135 किमी रेंज, कीमत 99,999 रुपये से शुरू | The Financial Express

PURE EV ecoDryft इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, फुल चार्ज पर 135 किमी रेंज, कीमत 99,999 रुपये से शुरू

PURE EV ecoDryft इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हो चुकी है. दिल्ली में ई-बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये से शुरू है. फुल चार्ज पर ये बाइक 135 किमी रेंज देगी.

PURE-EV-ecoDryft-e-motorcycle
हैदराबाद की कंपनी प्योर ईवी (PURE EV) ने बाजार में बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक बाइक पेश की है.

PURE EV ecoDryft e-Motorcycle With 135 km Range Launched : हैदराबाद की कंपनी प्योर ईवी (PURE EV) ने बाजार में बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक बाइक पेश की है. टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ने इकोड्रिफ्ट इलेक्ट्रिक बाइक (PURE EV ecoDryft) की कीमतों का खुलासा भी किया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में PURE EV ecoDryft ई-बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये से शुरू है. बाइक की कीमत में दिल्ली सरकार की ओर से दी गई सब्सिडी भी शामिल है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये इलेक्ट्रिक बाइक 135 किलोमीटर का सफर कराएगी. प्योर ईवी करीब दो महीने पहले से ही इस ई-बाइक की टेस्ट राइड ग्राहकों के लिए ओपन कर रखा है.

PURE EV ecoDryft: बैटरी और रेंज 

नई प्योर ईवी इकोड्रिफ्ट इलेक्ट्रिक बाइक (PURE EV ecoDryft) में 3.0 kWh की बैटरी लगी है. बताया जा रहा है कि यह AIS 156 सर्टिफाइड है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ecoDryft इलेक्ट्रिक बाइक 135 किलोमीटर दूरी चलेगी. नई ई-बाइक में 3 kW इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. इस गाड़ी की अधिकतम स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटा है.

Recurring Deposit: रिकरिंग डिपॉजिट पर चाहिए ज्यादा फायदा, अपनाएं ये 4 तरीके

PURE EV ecoDryft: डिजाइन और कलर

हैदराबाद की कंपनी ने कामकाज या अन्य मकसद से रोजाना निश्चित दूरी तय वाले लोगों के ध्यान में रखकर PURE EV ecoDryft ई-बाइक को तैयार करने का दावा किया है. नई बाइक में एंगुलर हेडलैंप, पांच स्पोक वाला एलॉय व्हील यानी स्टार की तरह पहिया, बैठने के लिए सिंगल सीट समेत कई फीचर हैं. कंपनी की ये इलेक्ट्रिक बाइक चार कलर- ब्लैक, ग्रे, ब्लू, और रेड में उपलब्ध है.

Budget 2023: बजट से 10 बड़ी उम्मीदें, जिन पर वित्त मंत्री कर सकती हैं अहम एलान

PURE EV ecoDryft: ऐसे करें बुकिंग और मार्च होगी डिलीवरी

PURE EV के को-फाउंडर और सीईओ रोहित वडेरा (Rohit Vadera) ने कहा कि पूरे देश में 100 से अधिक अधिकृत डीलरशिप सेंटर पर इस नई ई-बाइक टेस्ट ड्राइव के लिए कंपनी ने पिछले 2 महीने उपलब्ध कराया है. उन्होंने बताया कि कंपनी को ग्राहकों की ओर से बेहतर रिस्पांस मिला है. PURE EV ecoDryft ई-बाइक की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. ग्राहक देश भर में संचालित सभी अधीकृत डीलरशिप सेंटर से बुकिंग करा सकता हैं. कंपनी खरीदारों को ecoDryft बाइक की डिलीवरी (फर्स्ट बैच) मार्च के पहले हफ्ते में करेगी.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 30-01-2023 at 14:35 IST

TRENDING NOW

Business News