scorecardresearch

Nissan Magnite Red Edition भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 7.86 लाख रुपये, जानिए इसकी खासियत

नए Nissan Magnite Red Edition का मुकाबला Hyundai Venue, Tata Nexon, Kia Sonet, Mahindra XUV300, और Maruti Suzuki Brezza जैसी गाड़ियों से होगा.

Nissan Magnite Red Edition भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 7.86 लाख रुपये, जानिए इसकी खासियत
निसान मोटर इंडिया (Nissan Motor India) ने बुधवार को अपने मॉडल Magnite का ‘रेड’ एडिशन (Red Edition) लॉन्च किया.

Nissan Magnite Red Edition: कार बनाने वाली कंपनी निसान मोटर इंडिया (Nissan Motor India) ने बुधवार को अपने मॉडल Magnite का ‘रेड’ एडिशन (Red Edition) लॉन्च किया. नए Nissan Magnite Red Edition की कीमत 7.86 लाख रुपये से शुरू होती है. यह नया मॉडल XV ट्रिम पर बेस्ड है और इसे तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है. वहीं, इसमें दो कलर ऑप्शन्स Onyx Black और Storm White मिलते हैं. आइए जानते हैं कि नए Nissan Magnite Red Edition में क्या खास है.

Magnite Red Edition: वैरिएंट-वाइज कीमत

नए Nissan Magnite Red Edition की कीमत 7.86 लाख रुपये से शुरू होती है. इसे तीन वैरिएंट्स में पेश किया गया है. यहां हमने तीनों वैरिएंट्स के कीमतों की जानकारी दी है.

निसान मैग्नाइट वैरिएंट्सकीमत
MT XV रेड एडिशन7.86 लाख रुपये
Turbo MT XV रेड एडिशन9.24 लाख रुपये
Turbo CVT XV रेड एडिशन9.99 लाख रुपये

Tata Nexon EV Prime स्मार्ट फीचर्स के साथ लॉन्च, शुरुआती कीमत 14.99 लाख रुपये, इस नए वर्ज़न में क्या है खास

Magnite Red Edition: एक्सटीरियर समेत अन्य डिटेल

मैग्नाइट के नए रेड एडिशन में ग्रिल, फ्रंट बंपर क्लैडिंग, व्हील आर्च और बॉडी साइड क्लैडिंग पर रेड एक्सेंट मिलता है. लाल-थीम वाले डैशबोर्ड, डोर साइड आर्मरेस्ट पर लाल रंग का एक्सेंट दिया गया है. एसयूवी के बाहरी हिस्से में एक और अतिरिक्त बॉडी ग्राफिक्स, टेल डोर गार्निश और एक प्रोमिनेंट रेड एडिशन-स्पेसिफिक बैज है. एक्सटीरियर में इन बदलावों के अलावा, निसान मैग्नाइट रेड एडिशन में मैग्नाइट के स्टैंडर्ड XV ट्रिम के समान 16-इंच अलॉय व्हील डिज़ाइन, एलईडी फॉग लैंप और डीआरएल मिलता है.

Magnite Red Edition: फीचर्स

मैग्नाइट रेड एडिशन में टेक अपडेट में एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के लिए वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ 8.0 टचस्क्रीन दिया गया है. इसमें 7.0 इंच का फुल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और प्रोजेक्शन गाइड के साथ रियर-व्यू कैमरा मिलता है. अन्य इंटीरियर अपग्रेड में पुश स्टार्ट बटन, एलईडी स्कफ प्लेट, एम्बिएंट लाइटिंग, व्हीकल डायनेमिक्स कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ब्रेक असिस्ट और हिल स्टार्ट असिस्ट शामिल हैं.

Magnite Red Edition: इंजन

नए निसान मैग्नाइट रेड एडिशन में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन है जो स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड रूप में या टर्बोचार्जर के साथ है. 1.0-लीटर NA इंजन 71 bhp और 91 Nm का टार्क जनरेट करता है और टर्बोचार्ज्ड मोटर 98 bhp और 160 Nm का टार्क जनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या सीवीटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. नए निसान मैग्नाइट रेड एडिशन का मुकाबला Hyundai Venue, Tata Nexon, Kia Sonet, Mahindra XUV300, और Maruti Suzuki Brezza जैसी गाड़ियों से होगा.

Maruti Suzuki Grand Vitara की भारत में बुकिंग शुरू, 20 जुलाई को उठेगा पर्दा, हो सकती हैं ये खूबियां

कंपनी का बयान

निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा, ‘‘निसान मैग्नाइट रेड एडिशन की वजह से इस मॉडल की मांग और बढ़ेगी. इसमें जो फीचर दिए जा रहे हैं उनसे ग्राहकों का आराम और सुविधा दोनों बढ़ेंगे.’’ नए एडिशन की कीमत 7.86 से 9.99 लाख रुपये के बीच है.

(इनपुट-पीटीआई, Express Drives)

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 13-07-2022 at 15:02 IST

TRENDING NOW

Business News