
टाटा मोटर्स (Tata Motors) की नई SUV ग्रैविटास (Gravitas) भारत में जनवरी 2021 में एंट्री करने वाली है. कंपनी ने 26 जनवरी के लिए एक ‘ब्लॉक योर डेट’ नोटिफिकेशन जारी किया है. इससे उम्मीद की जा रही है कि 7 सीटर ग्रैविटास के प्रॉडक्शन स्पेसिफिक मॉडल को कंपनी गणतंत्र दिवस पर अनवील कर सकती है. एसयूवी की लॉन्चिंग कब होगी, इस बारे में अभी पुष्टि नहीं हुई है. Tata Gravitas की एक्स शोरूम कीमत 15 लाख से 22 लाख रुपये के बीच रह सकती है.
ग्रैविटास एसयूवी में टाटा मोटर्स “OMEGARC” प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगी. यही प्लेटफॉर्म टाटा हैरियर में भी है. ग्रैविटास की स्टाइलिंग इसके प्री प्रॉडक्शन मॉडल के जैसी ही रह सकती है, जिसे ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था. टाटा ग्रैविटास की टक्कर MG Hector Plus, Toyota Innova Crysta से होगी. इसके अलावा यह जीप कंपास पर बेस्ड 7 सीटर एसयूवी और जल्द लॉन्च होने वाली नेक्स्ट जनरेशन महिन्द्रा XUV500 से भी मुकाबला करेगी.
संभावित इंजन, ट्रांसमिशन
टाटा ग्रैविटास में FCA सोर्स्ड 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलेगा. साथ में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड तौर पर रहेगा. वहीं 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी होगा. एसयूवी का इंजन 170hp पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. टाटा ग्रैविटास में 7 सीट मिलने का अनुमान है, जो तीन रो में 2+3+2 कन्फीगरेशन में होंगी. यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी 6 सीट का विकल्प भी दे सकती है.
गाड़ी की फ्रंट सीट के पैसेंजर के लिए एयरबैग होगा अनिवार्य! 1 अप्रैल से लागू हो सकता है नियम
इंटीरियर व एक्सटीरियर
Gravitas का डैशबोर्ड हैरियर के जैसा ही होगा. एसयूवी में फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम होगा, जो Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करेगा. एक्सटीरियर की बात करें तो ग्रैविटास का फ्रंट हाफ हैरियर के जैसा होगा. बाकी आधे हिस्से में थोड़े बदलाव दिखेंगे. ग्रैविटास में स्टेप्ड रूफ होगी. एसयूवी में नई डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स रह सकते हैं.
Story By: Rahul Kapoor
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.