यूटिलिटी वाहन बनाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने गुरुवार को बोलेरो पिकअप का नया वर्जन पेश किया. दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.7 लाख रुपये से शुरू है.
कमर्शियल वाहन के इस नए संस्करण में समान ढोने के लिए बड़ा डेक दिया गया है जिसकी अधिक्तम क्षमता 1,700 किलोग्राम माल ढोने की है. इसके साथ ही इसमें नया इंटीरियर और बैठने की बेहतर सुविधा भी है.
विभिन्न उपभोक्ताओं और उनकी अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ये मॉडल 1,300 किलोग्राम, 1,500 किलोग्राम और 1,700 किलोग्राम माल ढोने की क्षमता के साथ पेश किया गया है.
कंपनी के बिक्री एवं विपणन प्रमुख (वाहन खंड) विजय नाकरा ने एक बयान में कहा, ‘‘यह महा बोलेरो पिकअप महिंद्रा के सख्त और मजबूत डीएनए के मूल्यों को और विस्तृत करेगा. ये रखरखाव की कम लागत के साथ अधिक कमाई का रास्ता भी साफ करेगा और ब्रांड को नई ऊंचाइयां देगा.’’
बता दें कि पिकअप श्रेणी में कंपनी की बाजार में 62 प्रतिशत हिस्सेदारी है.