लक्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) ने शुक्रवार को भारत में 7 सीटों वाली दो नई एसयूवी (SUV) जीएलबी (GLB) और ईक्यूबी (EQB) लॉन्च की हैं. इन दोनों एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 63.8 लाख रुपये से 74.5 लाख रुपये के बीच है. जीबीएल सीरीज की तीनों ट्रिम की कीमतें 63.8 लाख रुपये, 66.8 लाख रुपये और 69.8 लाख रुपये है. पूरी तरह इलेक्ट्रिक ईक्यूबी 300 4मैटिक (EQB 300 4MATIC) की कीमत 74.5 लाख रुपये है.
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) मार्टिन श्वेंक के मुताबिक ये दोनों एसयूवी बड़े परिवारों के लिए बेहतर हैं. बड़े परिवारों को अतिरिक्त जगह की जरूरत होती है. जिन लोगों को अपने व्हीकल में बच्चों और पालतू जानवरों के लिए सीटों की जरूरत होती है. उनके लिए भी ये दोनों एसयूवी बेहतर है.
10 और नए चार्जिंग प्वाइंट किए जाएंगे स्थापित
उन्होंने कहा कि कंपनी पहली बार अपने ग्राहकों के लिए पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक एसयूवी एक साथ पेश कर रही है. पुणे की कंपनी ने कहा कि उसके देशभर में 30 तेजी से चार्ज करने वाले चार्जर स्थापित हैं और इस महीने के अंत तक इनकी संख्या में 10 की और वृद्धि होगी. कंपनी के सीईओ मार्टिन श्वेंक ने कहा कि ईक्यूबी की लॉन्चिंग से मर्सिडीज-बेंज इंडिया पोर्टफोलियो में चार लग्जरी इलेक्ट्रिक व्हीकल शामिल हो गए. उन्होंने इस व्हीकल को पेश क कहा कि ये कंपनी के मकसद को पूरा करने की दिशा में एक अहम कदम है.
Mercedes-Benz जीएलबी में ये है फीचर
मर्सिडीज-बेंज के जीएलबी एसयूवी में 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है. ये इंजन क्रमशः सात और आठ स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट के साथ जुड़ा होगा. GLB में टू-पीस एलईडी टेल लाइट्स, चौकोर एलईडी हेडलैंप्स, एक पैनोरमिक सनरूफ, सात एयरबैग, वेंटिलेशन फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट्स और दो 10.25 इंच की स्क्रीन एक इंस्ट्रूमेंट कंसोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. ये GLB एसयूवी 8 साल की इंजन ट्रांसमिशन वारंटी के साथ आता है.
(इनपुट : भाषा)