Auto Expo 2023 : इंडियन ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) के आयोजन में अब कुछ ही दिन बचे हैं. जैसे-जैसे इसकी तारीख नजदीक आ रही है वैसे कार कंपनियां इंडस्ट्री की उम्मीदों को पूरा करने के लिए पूरे जोर-शोर से जुट गई हैं. इस बार के ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी ने भी दो नई गाड़ियों – 5 डोर जिम्नी (5 Door Jimny) और YTB कोड नाम वाली बलेनो क्रॉसओवर को पेश करने की तैयारी कर ली है. 2020 के ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी ने 3-डोर जिम्नी को पेश किया था.
मारुति सुजुकी की जिम्नी 5-डोर
मारुति सुजुकी की जिम्नी भारत में लॉन्च होने के पहले से ही काफी लोगों की पसंदीदा गाड़ी बनी हुई है. पिछले कई साल से ये एसयूवी लोगों के बीच चर्चा में रही है. इस गाड़ी के लॉन्च को लेकर इतनी चर्चाएं हुई हैं कि इसने अपनी खास जगह बना ली है. ग्रैंड विटारा और महिंद्रा थार 5-डोर वर्जन की सफलता के बाद समान सेगमेंट में मारुति सुजुकी भी 5-डोर वर्जन में अपनी नए मॉडल की एसयूवी भारत में पेश कर सकती है.
Govt Scheme: इस सरकारी स्कीम में 183% फीसदी रिटर्न की गारंटी, 18 लाख के बदले मिलेंगे 51 लाख
जापान में बनी जिम्नी 3-डोर वर्जन से अलग ग्लोबल मार्केट के लिए मारुति सुजुकी की जिम्नी 5-डोर गाड़ी भारत में तैयार की जाएगी. देश में बनने पर जिम्नी 5-डोर की कीमत भी कम रखी जा सकती है ताकि ये महिंद्रा थार (Mahindra Thar) और फोर्स गोरखा (Force Gurkha) को कड़ी टक्कर दे सके.
मारुति सुजुकी की जिम्नी 5-डोर नए साल (2023) की दूसरी छमाही के आसपास लॉन्च की जा सकती है. उम्मीद है कि लॉन्च की गई कंपनी की नई जिम्नी 5-डोर एसयूवी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन लगा होगा. ये इंजन मारुति सुजुकी की Ertiga, XL-6, और Ciaz की तरह परफार्मेंस देगा. इस नई गाड़ी में लो-रेशियो ट्रांसफर केस (Low-Ratio Transfer Case) और पार्ट-टाइम फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम (Part-Time Four-Wheel-Drive System) लगाए जाने की भी उम्मीद की जा रही है.
Short Term Investment: इन 4 शेयरों में आया ब्रेकआउट, अब 1 महीने में दे सकते हैं बेहतर रिटर्न
मारुति सुजुकी वाईटीबी
मारुति सुजुकी की YTB को बीते साल के ऑटो एक्सपो में दिखाई गई Futuro E कॉन्सेप्ट कार पर आधारित बताया जा रहा है. इसे बलेनो क्रॉसओवर (Baleno Cross) भी कहा जाता रहा है. बताया जा रहा है कि वाईटीबी दरअसल बलेनो से मिलती-जुलती SUV होगी. हालांकि इसकी अपनी अलग खासियत भी होगी. मारुति सुजुकी की अपकमिंग YTB के फीचर्स के बारे में अब तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो मारुति सुजुकी की इस नई गाड़ी में 1.0 लीटर बूस्टर जेट इंजन लगा होगा, जो बलेनो हैचबैक के पुराने वैरिएंट में देखने को मिला था.
(Article : Rajkamal Narayanan)