Maruti Suzuki ARENAVerse: मारुति सुजुकी का दूसरा मेटावर्स प्लेटफार्म जल्द होगा लॉन्च, एरिनावर्स में ग्राहकों को पसंदीदा व्हीकल का मिलेगा बेहतरीन एक्सपीरियंस | The Financial Express

Maruti Suzuki ARENAVerse: मारुति सुजुकी का दूसरा मेटावर्स प्लेटफार्म जल्द होगा लॉन्च, एरिनावर्स में ग्राहकों को पसंदीदा व्हीकल का मिलेगा बेहतरीन एक्सपीरियंस

Maruti Suzuki ARENAVerse: एरिनावर्स मारुति के एरिना शोरूम नेटवर्क के लिए एक मेटावर्स प्लेटफॉर्म है जो ग्राहकों को पसंदीदा मारुति सुजुकी की गाड़ियों का वर्चुअल तौर पर बेहतरीन एक्सपीरियंस की अनुमति देगा.

Maruti-ARENAVerse
Maruti Suzuki launches ARENAVerse: देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने एरिनावर्स (ARENAVerse) प्रोग्राम लॉन्च की घोषणा की है.

Maruti Suzuki launches ARENAVerse: देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने एरिनावर्स (ARENAVerse) प्रोग्राम लॉन्च की घोषणा की है. एरिनावर्स मारुति के एरिना शोरूम नेटवर्क के लिए एक मेटावर्स प्लेटफॉर्म है जो ग्राहकों को पसंदीदा मारुति सुजुकी की गाड़ियों का वर्चुअल तौर पर बेहतरीन एक्सपीरियंस की अनुमति देगा. बता दें कि इस साल की शुरुआत में पेश किए गए नेक्सावर्स (NEXAVerse) के बाद यह कंपनी का दूसरा ऐसा प्रोग्राम है.

ग्राहकों को डिजिटल शोरूम में मिलेगा पसंदीदा वाहनों का बेहतरीन एक्सपीरियंस

एरिनावर्स प्लेटफार्म एक वर्चुअल शोरूम का अनुभव देगा. इस प्लेटफारम पर ग्राहकों को उनकी पसंदीदा मारुति व्हीकल्स को वर्चुअल तौर पर एक्सपीरियंस का मौका मिलेगा. मारुति सुजुकी के मुताबिक मेटावर्स प्लेटफॉर्म की पेशकश, मौजूदा ग्राहकों को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने की कंपनी की प्रतिबद्धता पर आधारित है. एरिनावर्स प्लेटफार्म के शुरू हो जाने से अब कोई भी ग्राहक सेल्स रिप्रजेंटेटीन से डिजिटल माध्यम से बातचीत कर सकेगा. कार के फीचर्स का एक्सपीरिएंस लेने के साथ ही ग्राहक अपनी जरूरतों के अनुसार एरिनावर्स में पसंदीदा कार के कलर और बाकी फीचर्स को कस्टमाइज करने में सक्षम होगा.

Small Savings Scheme Interest Rate Hiked: सरकार ने निवेशकों को दिया नए साल का तोहफा, NSC, KVP, FD जैसे स्कीम पर बढ़ाया 1.10% तक ब्याज

नेक्सावर्स प्लेटफार्म को मिला था भरपूर समर्थन

एरिनावर्स प्लेटफार्म के लॉन्चिंग पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर शशांक श्रीवास्तव (मार्केटिंग एंड सेल्स) ने कहा कि पहले से ही ग्राहकों के पहले से शुरू की गई वर्चुअल शोरूम की सुविधा नए जमाने की जरूरतों के अनुरूप और मजबूत हो कंपनी ये सुनिश्चित कराना चाहती है. उन्होंने ने बताया कि मारुति ने मेटावर्स प्लेटफार्म के कारवां को नेक्सावर्स के साथ शुरू किया. कंपनी की ये पहल सफल रही. सिर्फ नेक्सावर्स से ग्रैंड विटारा के लिए 10,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है.

शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि एरिनावर्स प्रोग्राम के साथ हमने देश के सबसे बड़े ऑटो रिटेल नेटवर्क एरिना को मेटावर्स में लाकर इस डिजिटल यात्रा को एक पायदान ऊपर उठाया है. एरिनावर्स प्लेटफार्म शुरू करने का मकसद ग्राहकों को कंपनी की कारों का डिजिटल तौर पर बेहतरीन एक्सपीरिएंस देना है. मेटावर्स के ग्लोबल ऑनलाइन इकोसिस्टम में अपार संभावनाएं हैं जो कंपनियों को भौगोलिक सीमाओं और समय के परे ग्रो करने के लिए प्लेटफार्म देती है.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 31-12-2022 at 17:36 IST

TRENDING NOW

Business News