Maruti Suzuki Grand Vitara S-CNG: मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का S-CNG वर्जन लॉन्च, कीमत 12.85 लाख रुपये से शुरू | The Financial Express

Maruti Suzuki Grand Vitara S-CNG: मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का S-CNG वर्जन लॉन्च, कीमत 12.85 लाख रुपये से शुरू

मारुति सुजुकी ने अपनी ग्रैंड विटारा SUV का S-CNG वर्जन लॉन्च कर दिया है. कंपनी की यह गाड़ी दो वैरिएंट- डेल्टा और जेटा में उपलब्ध है.

Maruti Suzuki Grand-Vitara S CNG version
Maruti Suzuki Grand Vitara S-CNG के डेल्टा (MT) की एक्स-शोरूम कीमत 12.85 लाख रुपये और जेटा (MT) वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 14.84 लाख रुपये है.

Maruti Suzuki Grand Vitara S-CNG launched : मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) का पेट्रोल और हाइब्रिड वर्जन पहले ही लॉन्च हो चुका है. अब कंपनी ने इस SUV के S-CNG वर्जन को भी लॉन्च कर दिया है. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के लेटेस्ट S-CNG वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 12.85 लाख रुपये से शुरू है. कंपनी का यह CNG वर्जन दो वैरिएंट – डेल्टा (Delta) और जेटा (Zeta) में उपलब्ध है. दोनों वैरिएंट में मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. इन दोनों की कीमतें नीचे लिस्ट में दिखाई गई है.

Maruti Suzuki Grand Vitara S-CNG में ये है फीचर्स

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के CNG वर्जन में 1.5 लीटर K सीरीज इंजन लगा है जो 86bhp का पावर और 121 Nm  का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. समान कैपेसिटी का इंजन ग्रैंड विटारा SUV के पेट्रोल वर्जन में दिया गया है. पेट्रोल इंजन 100bhp का पावर और 136 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के नए CNG वर्जन में लगे K सीरीज इंजन के साथ एक 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है. कंपनी का दावा है कि ग्रैंड विटारा SUV का CNG वर्जन एक किलो नेचुरल गैस में 26.6 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है.

Mahindra Thar 2WD: महिंद्रा थार 2WD वैरिएंट के फीचर्स का हुआ खुलासा, 9 जनवरी को लॉन्च की है उम्मीद

फीचर के लिहाज से देखें तो ग्रैंड विटारा CNG मारुति के इसी मॉडल के पेट्रोल वर्जन में दिए गए फीचर से काफी हद तक समान है. ग्रैंड विटारा के पेट्रोल वर्जन की तरह CNG वर्जन में 6 एयरबैग, स्मार्टप्ले प्रो प्लस इंफोनमेंट सिस्टम (SmartPlay Pro+ Infotainment System), वायरलेस ऐपल कारप्ले (Wireless Apple CarPlay) और एंड्रॉयड ऑटो (Android Auto) दिया गया है. इसमें इन-बिल्ट सुजुकी कनेक्ट (in-built Suzuki Connect) फीचर भी है. जिसमें 40 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं.

ELSS: टैक्‍स बचाने ही नहीं दौलत बढ़ाने में भी अव्‍वल, मार्च का न करें इंतजार, जब मर्जी हो तब करें SIP

Grand Vitara S-CNG को ये मॉडल देगी टक्कर

फिलहाल टोयोटा हाईराइडर सीएनजी (Toyota Hyryder CNG) के अलावा बाजार में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा CNG का किसी दूसरे मॉडल से सीधा मुकाबला नहीं है. टोयोटा अपने इस नए वर्जन को जल्द ही लॉन्च करेगी. मौजूदा समय में कंपनी अपनी टोयोटा हाईराइडर CNG के लिए बुकिंग कर रही है. बता दें कि इस साल कई और नई कारें भी लॉन्च होंगी. यहां लिंक में डिटेल दी गई है.

(Article : Rajkamal Narayanan)

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 06-01-2023 at 13:08 IST

TRENDING NOW

Business News