Maruti Suzuki Price Hike: मारुति सुजुकी की सभी गाड़ियों के बढ़े दाम, नई कीमतें आज से लागू | The Financial Express

Maruti Suzuki Price Hike: मारुति सुजुकी की सभी गाड़ियों के बढ़े दाम, नई कीमतें आज से लागू

Maruti Suzuki Price Hike: मारुति सुजुकी ने दिसंबर 2022 में अपने सभी रेंज की गाड़ियों के दाम नए साल में बढ़ाए जाने की जानकारी दी थी.

jimny-auto-expo
Maruti Suzuki Price Hike: मारुति ने ऑटो एक्सपो में अपनी दो नई SUV – Jimny और Fronx से पर्दा उठाया था.

Maruti Suzuki Price Hike: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपने सभी रेंज की गाड़ियों की कीमतें बढ़ा दी है. वाहनों के दाम में की गई बढ़ोतरी आज से लागू है. बीते साल के आखिरी महीने में ही कंपनी ने कहा था कि नए साल में सभी रेंज के गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी. सोमवार 16 जनवरी 2023 को मारुति सुजुकी ने इसका एलान किया. कंपनी के सभी वाहनों की नई कीमतें आज से लागू हो चुकी है.

बीते साल दाम बढ़ाने की कंपनी ने दी थी जानकारी

मारुति सुजुकी ने आधिकारिक बयान में कहा है कि कीमत वृद्दि की जानकारी पहले ही दी चुकी है. 2 दिसंबर 2022 को हुई बातचीत के आधार पर आज से कंपनी ने अपने सभी मॉडल की गाड़ियों के दाम बढ़ाने का एलान कर दिया है. कार बनाने वाली कंपनी ने बताया कि सभी रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी का अनुमानित वैल्यू औसतन लगभग 1.1 फीसदी है. कंपनी ने बयान में कहा कि इस सांकेतिक आंकड़े की गणना दिल्ली में कंपनी के सभी मॉडलों की एक्स शोरूम कीमतों का इस्तेमाल करके की जाती है. मारुति की ओर से सभी रेंज की गाड़ियों पर बढ़ाई गई कीमतें 16 जनवरी 2023 से लागू होगी. कार बनाने वाली कंपनियों की तरफ से नए साल की शुरुआत में वाहनों की कीमतें में बढ़ोतरी करना आम है. इतना ही नहीं ये कंपनियां साल में कई बार वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी भी करने का फैसला करती हैं.

HDFC Bank में कमाई का मौका, शेयर दे सकता है 26% रिटर्न, तिमाही नतीजों से बाजार खुश

ऑटो एक्सपो में इन गाड़ियों से उठाया पर्दा

हाल ही में कंपनी ने देश के सबसे बड़े मोटर शो ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में अपनी दो नई SUV की झलक पेश की. मारुति सुजुकी ने अपनी मोस्ट अवेटेड मॉडल जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny 5 Door) से पर्दा उठाया. इस कंपोनेंट शो में कंपनी की Fronx मॉडल भी नजर आई.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 16-01-2023 at 12:26 IST

TRENDING NOW

Business News