Maruti Suzuki Updates: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपने व्हीकल रेंज में बदलाव किया है. कंपनी ने Baleno, XL6 और Ertiga को नए कनेक्टेड फीचर के साथ बाजार में उतारने का फैसला किया है. कंपनी इसे सुजुकी कनेक्ट कहती है यानी कंपनी इन गाड़ियों को पहले से और टेक-सेवी बनाएगी. मारुति सुजुकी ने Baleno, XL6 और Ertiga में प्रीमियम फ्लेवर का भी तड़का लगाया है.
2023 Baleno, XL6 और Ertiga में क्या है नया?
मारुति सुजुकी Baleno, XL6 और Ertiga को अब नई सुविधाओं से लैश होकर बाजार में उतारेगी. सभी गाड़ियों में ओवर-द-एयर अपडेट भी मिलेगा. स्मार्टप्ले प्रो और प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस तीनों कारें वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो से भी लैस होंगी. यही नहीं एमपीवी के मामले में, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में मल्टी-इंफॉर्मेशन-डिस्प्ले (MID) में अब टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन एरो दिखाई देंगे.
कनेक्टिविटी बढ़ेगी
कंपनी ने अपने खास पेशकश में स्मार्टफोन से अपडेट इंस्टॉल करके या गूगल प्ले स्टोर, ऐप्पल ऐप स्टोर या मारुति सुजुकी की ऑफिसियल वेबसाइट से सुजुकी कनेक्ट ऐप डाउनलोड करके ग्राहक बैटरी जांच कर सकते हैं. यह फीचर मौजूदा और नए दोनों ग्राहक के लिए उपलब्ध होगी.
बलेनो, XL6 और अर्टिगा: कीमत
नेक्सा रेंज से शुरू होकर बलेनो की कीमत 6.56 लाख रुपये से 9.83 लाख रुपये तक है. यह 1.2-लीटर डुअल जेट, डुअल VVT इंजन से लैश होगी, जो 88.5bhp और 113Nm के टार्क का आउटपुट देता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी से जोड़ा गया है. बलेनो सीएनजी में भी उपलब्ध है. दूसरी ओर, XL6 और अर्टिगा 1.5-लीटर 101bhp और 136Nm टार्क द्वारा संचालित हैं. दोनों 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ उपलब्ध हैं. XL6 की कीमत 12.36 लाख रुपये से शुरू होकर 14.51 लाख रुपये तक है, जबकि Ertiga की कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होकर 12.93 लाख रुपये तक है.