महिंद्रा (Mahindra) ने SUV सेगमेंट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी XUV400 हाल ही में भारत में लॉन्च की. कंपनी की नई 2023 Mahindra XUV400 SUV की एक्स-शोरुम कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू है. इस मॉडल के तीनों वैरिएंट की बुकिंग शुरू हो चुकी है. कंपनी अपनी नई SUV की डिलीवरी इसी साल मार्च महीने से शुरू करेगी.
Mahindra XUV400: ऐसे करा सकेंगे बुकिंग
महिंद्रा ने अपनी नई XUV400 SUV के लिए खरीदारों के आर्डर लेना शुरू कर दिया है. ग्राहक कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV को घर बैठे ऑनलाइन या नजदीकी अधिकृत डीलरशिप सेंटर से बुकिंग के लिए टोकन खरीद सकते हैं. टोकन की कीमत 21,000 रुपये है. महिंद्रा की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी महिद्रा डीलरशिप सेंटर पर जाकर तय टोकन कीमत का भुगतान कर नई XUV400 SUV की बुकिंग करा सकते हैं. कंपनी XUV400 की डिलीवरी मार्च 2023 से शुरू करेगी.
Tata Motors: बाजार का बादशाह बना शेयर, आज 8% तक आई तेजी, ब्रोकरेज ने कहा- लगाओं पैसे होगा मुनाफा
Mahindra XUV400: कीमत और मुकाबला
कंपनी ने भारतीय बाजार में नई Mahindra XUV400 के तीन वैरिएंट्स को पेश किया है, तीनों वैरिएंट की कीमत (एक्स-शोरूम) क्रमशः 15.99 लाख रुपये, 16.49 लाख रुपये और 18.99 लाख रुपये है. खास बात ये है कि पहले 5,000 ग्राहकों के लिए ये नई SUV शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में उपलब्ध है. बाजार में उपलब्ध Tata Nexon EV, MG ZS EV और Hyundai Kona इलेक्ट्रिक SUV गाड़ियां Mahindra XUV400 को टक्कर देगी.
Mahindra XUV400: बैटरी, रेंज और परफार्मेंस
महिंद्रा की XUV400 के EL वैरिएंट में 39.4 kWh लिथियम ऑयन बैटरी लगी है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये वैरिएंट 456 किलोमीटर दूरी की रेंज देगी. नई इलेक्ल्ट्रिक XUV400 की बेस वैरिएंट में 34.5 kWh की बैटरी लगी है. कंपनी के दावे के मुताबिक सिंगल चार्ज पर बेस वैरिएंट 375 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. नई XUV400 SUV में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा. ये मोटर 148 bhp का पावर और 310 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. इस गाड़ी की अधिकतम स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटे है.